
नई दिल्ली। आजादी के बाद से फैशन की दुनिया में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है। देश के फैशन डिजाइनरों ने देश ही नहीं विदेशों में भी अपने हुनर का डंका बजाया है। उनमें से एक नाम सब्यसाची मुखर्जी का है। इनके द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे पहनने का सपना लड़कियां देखती हैं। आइए जानते हैं सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) का यहां तक पहुंचने का सफर कैसा रहा...
सब्यसाची मुखर्जी इंडिया के टॉप फैशन डिजाइनरों में से एक हैं। इनके द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे फिल्म एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से लेकर अुनष्का शर्मा तक अपनी शादी में पहन चुकी हैं। इन एक्ट्रेस के अलावा अन्य दुल्हनें अपनी शादी में सब्यसाची के डिजाइनर लहंगा पहनने का सपना देखती हैं। सब्यासाची के लहंगों की कीमत अमूमन 3 लाख से 7 लाख की रेंज में होते हैं। इंट्रिकेट वर्क वाले लहंगों की कीमत और भी ज्यादा होती है। उनकी ड्रेसेस की कीमत अफोर्ड कर पाना सबके वश की बात नहीं। इसीलिए बहुत सी महिलाएं उनकी डिजाइनर ड्रेसेस की कॉपी ड्रेसेस में ही संतोष कर लेती हैं।
विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं सब्यसाची
सब्यसाची मुखर्जी का जन्म 30 फरवरी 1974 को पश्चिम बंगाल के मानिकताला में हुआ था। मुखर्जी फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के एसोसिएट डिजाइनर होने के साथ ही नेशनल म्यूजियम भारतीय सिनेमा के सबसे युवा सदस्य भी हैं। सब्यसाची विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने आर्किटेक्चर डाइजेस्ट को एक इंटरव्यू दिया गया, जिससे बखेड़ा खड़ा हो गया था।
इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि फैशन में आपको हर तीन से पांच साल में खुद को नए अंदाज में पेश करना होगा। आपका फ्रेश होना जरूरी है। अभी मैं दुर्लभ चेहरे और छड़ी जितनी पतली मॉडल्स के साथ काम करके थक गया हूं। मैं फिगर का दीवाना हूं। इससे पहले भी सब्यसाची अपने बयान के कारण चर्चा में आए थे। उन्होंने एक इवेंट के दौरान कहा था कि मुझे लगता है कि अगर आप मुझसे कहेंगी कि आपको साड़ी पहनने नहीं आती तो मैं कहूंगा कि आपको शर्म आनी चाहिए। यह आपकी संस्कृति का हिस्सा है। आपको इसके लिए खड़ा होना चाहिए।
फिल्म ब्लैक से बॉलीवुड में एंट्री
करियर फ्रंट की बात करें तो सब्यसाची ने फिल्म ब्लैक से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सब्यसाची अपने शानदार काम से लगातार सुर्खियों में रहे। उन्होंने बाबुल, लगा चुनरी में दाग, रावण, गुजारिश, पा, नो वन किल्ड जेसिका और इंग्लिश-विंग्लिश जैसी कई बड़ी फिल्मों के लिए ड्रेस डिजाइन किया है।