IPL 2020 : मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराकर दी मात, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस

आईपीएल के 13वें सीजन के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेटों से हरा दिया। लगातार चौथी जीत के साथ मुंबई प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 163 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में मुंबई ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।

अबु धाबी. आईपीएल के 13वें सीजन के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेटों से हरा दिया। लगातार चौथी जीत के साथ मुंबई प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मुंबई के क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल में अपनी 12वीं और सूर्यकुमार यादव ने 9वीं फिफ्टी लगाई। 

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 163 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में मुंबई ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Latest Videos

धवन के आईपीएल में 100 छक्के पूरे
आईपीएल में धवन ने 38वीं फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना की बराबरी कर ली है। धवन ने आईपीएल की लीग में अपने 100 छक्के भी पूरे किए। मैच में मुंबई के क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 2 और ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट लिया।

अय्यर और धवन की 85 रनों की पार्टनरशिप
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 162 रन बनाए थे। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 4 रन पर ही ओपनर पृथ्वी शॉ आउट हो गए थे। सीजन का पहला मैच खेल रहे अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और 15 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर शिखर धवन (69) एक छोर पर टिके हुए थे। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला।

डिकॉक और सूर्यकुमार ने बराबर रन बनाए

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए ओपनर डिकॉक ने 36 और सूर्यकुमार ने 32 बॉल पर 53-53 रन की पारी खेली। इनके अलावा ईशान किशन ने 15 बॉल पर 28 रन बनाए। सूर्यकुमार और ईशान के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप हुई। दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला।

मुंबई ने मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का काम किया। दिल्ली अभी शीर्ष पर बनी हुई थी। वहीं, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के पास लीग में सबसे ज्यादा 39 फिफ्टी लगाने वाले भारतीय प्लेयर बनने का मौका था लेकिन वे ऐसा कर ना सके। वे इस मामले में विराट कोहली और सुरेश रैना को पीछे छोड़ सकते थे जिन्होंने अब तक 38 अर्धशतक लगाए हैं।

दोनों टीमें:

दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्तजे।
मुंबई: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

 

 

Delhi Capitals के इन खिलाड़ियों की रणनीति हुई फ्लॉप, ये बने Mumbai Indians के जीत के कारण

"

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts