'ओल्ड इज गोल्ड': चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया; वॉटसन ने 83, डू प्लेसिस ने 87 रन बनाए

Published : Oct 04, 2020, 08:00 PM ISTUpdated : Oct 05, 2020, 10:21 AM IST
'ओल्ड इज गोल्ड': चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया; वॉटसन ने 83, डू प्लेसिस ने 87 रन बनाए

सार

आईपीएल में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से मात दी। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में उतरी चेन्नई ने 17.4 ओवरों में बिना विकेट खोए ये लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने 53 गेंद पर 87 रन बनाए। जबकि शेन वॉटसन ने 53 गेंद पर 83 रन की पारी खेली। 

दुबई. आईपीएल में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से मात दी। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में उतरी चेन्नई ने 17.4 ओवरों में बिना विकेट खोए ये लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने 53 गेंद पर 87 रन बनाए। जबकि शेन वॉटसन ने 53 गेंद पर 83 रन की पारी खेली। 

इससे पहले पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाए। पंजाब की ओर से केएल राहुल ने 52 गेंंद पर 63 रन बनाए। राहुल का आईपीएल करियर का यह 18वीं फिफ्टी है। राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल ने 26, मंदीप सिंह ने 27, निकोलस पूरन ने 33 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 11 रन और सरफराज खान ने 14 रन बनाए। 

चेन्नई की सीजन में दूसरी जीत
चेन्नई की 5 मैच में यह दूसरी जीत है। इससे पहले चेन्नई ने सीजन के पहले मैच में मुंबई को हराया था। इसी के साथ चेन्नई पॉइंट टेबल में 6वें स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियन्स 5 मैच में 3 जीत के साथ टेबल में टॉप पर है। 

सीएसके की ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप हुई
सीएसके की ओर से पहले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। 

181* वॉटसन - डु प्लेसिस v  पंजाब, दुबई 2020
159 माइक हसी- मुरली विजय v आरसीबी, चेन्नई 2011
139* माइक हसी - मुरली विजय v पंजाब, मोहाली 2013
134 वॉटसन - रायुडू v हैदराबाद, पुणे 2018

सीएसके की ओर से ठाकुर सबसे सफल रहे
सीएसके की ओर से शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया। पीयूष चावला ने 2 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट झटका।

टीमें
चेन्नई:
शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सेम कुरन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, दीपक चाहर। 

पंजाब
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मंदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉट्रेल

 

इन 3 कारणों से हारी Kings Xi Punjab , एक्सपर्ट ने बताए किन वजहों से जीती  Chennai Super Kings  

"

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11