आईपीएल के 13वें सीजन में बुधवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से मात दी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 195 रन बनाए। जवाब में उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बना पाए।
दुबई. आईपीएल के 13वें सीजन में बुधवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से मात दी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 195 रन बनाए। जवाब में उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बना पाए।
इससे पहले मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। रोहित ने 54 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। उन्होंने मैच में 6 छक्के लगाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद पर 47 रन, सौरभ तिवारी 21 रन और हार्दिक पंड्या ने 13 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शिवम मावी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा सुनील नारायण ने किफायती गेंदबाजी की। नारायण ने 4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट झटका।
नहीं चला रसेल-मॉर्गन का बल्ला
कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 25 रन के भीतर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कार्तिक और नीतीश राणा ने पारी को संभाला। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम बिखर गई। दूसरी पारी में रसेल और मॉर्गन से सभी को उम्मीदें थीं। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि, पैट कमिंग्स ने 12 गेंद पर 33 रन की पारी खेली। उन्होंने बुमराह के एक ओवर में चार छक्के भी लगाए। हालांंकि, यह भी काफी नहीं था।
हेड टू हेड
आंकड़ों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा कोलकाता से ज्यादा भारी है। अभी तक दोनों टीमों के बीच 25 मैच खेले गए हैं। इनमें से मुंबई ने 19 और कोलकाता ने 6 मैच जीते हैं। वहीं, आखिरी 5 मैचों की बात करें तो तीन में मुंबई और 2 में कोलकाता ने जीत हासिल की है।
टीमें
मुंबई - रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, क्विंटन डी कॉक, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट।
कोलकाता- दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, नीतीश राणा, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी
Match में Hardik Pandya ने कर दी एक गलती, ऐसे Out होकर लौटे Pavilion