आईपीएल 13 में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से है। आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। पंजाब ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए। पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 69 गेंद पर 132 रन बनाए।
दुबई. आईपीएल 13 में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 97 रन से हरा दिया। पंजाब ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए। जवाब में विराट की टीम 17 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 69 गेंद पर 132 रन बनाए। राहुल ने इस आईपीएल का पहला और अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने इस पारी में 14 चौके 7 छक्के लगाए। मयंक अग्रवाल ने 26 और करुण नायर ने 15 रन की पारी खेली।
पंजाब ने आखिरी के चार ओवर में आरसीबी के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। टीम ने चार ओवर में 74 रन बनाए। आरसीबी की ओर से शिवम दुबे सबसे सफल रहे। उन्होंने 3 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया।
पंजाब की गेंजबाजी के सामने नहीं चले आरसीबी के बल्लेबाज
206 रन के जवाब में उतरी आरसीबी की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। टीम ने 4 रन के भीतर 3 विकेट खो दिए। चौथा विकेट 53 रन पर गिरा। एबी डिविलियर्स ने 28 और वॉशिंगटन सुंदर ने 30 रन की पारी खेली। पंजाब की ओर से रवि विश्नोई और मुरुगन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए। शेल्डन कॉट्रेल को 2 विकेट और शमी को 1 विकेट मिला।
राहुल ने 2000 रन पूरे किए
राहुल ने आरसीबी के खिलाफ चार रन बनाते ही आईपीएल में 2000 रन बना लिए। वे ऐसा करने वाले दुनिया के 32वें और भारत के 20वें बल्लेबाज हैं। राहुल सबसे कम पारी में 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने यह उपलब्धि 60वीं पारी में हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने 63 पारियों में 2 हजार रन बनाए थे।
टीमें
आरसीबी : एरोन फिंच, देवदत्त पडिकल , विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, जोश फिलिप, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन।
पंजाब
लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि विश्नोई, मोहम्मद समी, क्रिस जॉर्डन।
Punjab के कोच Anil Kumble की इस रणनीति से ढेर हो गई Virat Kohli की टोली