MI vs SRH : मुंबई ने हैदराबाद को 34 रन से दी मात, रोहित की टीम ने सीजन में तीसरी जीत हासिल की

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रविवार को हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से मात दी। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 209 रन का टारगेट दिया। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बना सकी। हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर ने 60 रन, बेरिस्टो ने 25 रन, मनीष पांडेय ने 30 रन, केन विलियम्सन ने 3 रन, अब्दुल समद ने 20 रन बनाए। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2020 6:53 AM IST / Updated: Oct 04 2020, 07:40 PM IST

शारजाह. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रविवार को हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से मात दी। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 209 रन का टारगेट दिया। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बना सकी। हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर ने 60 रन, बेरिस्टो ने 25 रन, मनीष पांडेय ने 30 रन, केन विलियम्सन ने 3 रन, अब्दुल समद ने 20 रन बनाए। 

मुंबई की ओर से ट्रेंड बोल्ट ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा जेम्स पेटिंग्शन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। कुणाल पंड्या ने 1 विकेट लिया। जबकि जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए। 

Latest Videos

शारजाह में लगातार चौथे मैच में 200 से ज्यादा रन बने

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। शारजाह में लगातार चौथे मैच में 200 से ज्यादा रन बना। मुंबई के क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। इसी के साथ ही उन्होंने इस सीजन में पहली फिफ्टी लगाई। मुंबई ने आखिरी 5 ओवरों में 61 रन बनाए। डिकॉक के अलावा हार्दिक पंड्या ने 28, कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 25 और क्रुणान पंड्या ने नाबाद 20 रन बनाए। हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल को 2-2 विकेट मिला। वहीं, राशिद खान को 1 विकेट मिला।

डिकॉक और किशन ने खेली 78 रन के पार्टनरशिप की पारी 

क्विंटन डिकॉक और ईशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 रन की पार्टनरशिप रही। डिकॉक ने 39 बॉल पर 67 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्हें राशिद खान ने आउट किया। इसके बाद किशन ने 23 बॉल पर 31 रन बनाए। उन्हें संदीप शर्मा ने आउट किया।

पावरप्ले में पहली बार नहीं बन पाए 50 रन

मुंबई की टीम पहले 6 ओवर में सिर्फ 48 रन ही बना सकी थी। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (6) और सूर्यकुमार यादव (18)  पर आउट हुए। यह इस सीजन में शारजाह में खेली गई 7 पारियों में पावरप्ले के दौरान बनाया गया सबसे कम स्कोर है। यह पहली बार है, जब कोई टीम यहां पावरप्ले में 50 रन नहीं बना पाई है।

रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी

राहित आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनका 193वां मैच है। इससे पहले सुरेश रैना भी लीग में 193 मैच खेल चुके हैं। सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी (194) के नाम है।

पिच और मौसम रिपोर्ट

शारजाह में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। यहां तापमान 27 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दोनों ही जगह पिच से बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने में मदद मिल सकती है तो वहीं स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि शारजाह में हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है। 

हैदराबाद से ज्यादा  सक्सेस रेट मुंबई  का

मुंबई ने आईपीएल में अब तक कुल 191 मैच खेले हैं। जिसमें से 111 मैचों में उसे जीत मिली है, जबकि 80 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लीग में मुंबई का सक्सेस रेट 57.85% है। वहीं, हैदराबाद ने अब तक लीग में 112 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 60 में जीत मिली है, जबकि 52 में हार का सामना हुआ है। लीग में हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.57% है।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता

आईपीएल के इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार आईपीएल का फाइनल मैच खेला है। वहीं, हैदराबाद 2 बार (2009 और 2016) में ये खिताब अपने नाम कर चुकी है।

महंगे प्लेयर्स हैं मुंबई-हैदराबाद में

मुंबई इंडियंस की टीम में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। फ्रेंचाइजी उन्हें एक सीजन के करीब 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें  पूरे सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं और उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे हैं जिन्हें 11 करोड़ रुपये मिलेंगे।

शारजाह में रिकॉर्ड मैच

इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
इजराइल ने चुन-चुनकर हिजबुल्लाह के 7 TOP कमांडर्स का किया खात्मा, Nasrallah को दी मौत