दो सुपर ओवर खेलने के बाद पंजाब ने मुंबई को हराया, IPL के इतिहास में बना ये नया रिकार्ड

आईपीएल के 13वें सीजन के 36वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने मुंबई इंडियंस (MI) को डबल सुपर ओवर में हरा दिया है। इससे पहले दोनों टीम के बीच खेला मैच टाई हो गया।

दुबई. आईपीएल के 13वें सीजन के 36वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने मुंबई इंडियंस (MI) को डबल सुपर ओवर में हरा दिया है। इससे पहले दोनों टीम के बीच खेला मैच टाई हो गया। आश्चर्य तो ये रहा जब पहला सुपर ओवर भी टाई रहा था। दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 12 रन का टारगेट दिया, जिसे पंजाब ने 4 बॉल में हासिल किया। पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन और मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सुपर ओवर डाला। आईपीएल में पहली बार एक दिन में तीन सुपर ओवर खेले गए। इससे पहले रविवार को ही कोलकाता और हैदराबाद के बीच हुए मैच का फैसला भी सुपर ओवर में हुआ था। जिसमें कोलकाता विजयी रहा था।

13वें सीजन का 36वां मैच रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच दुबई में खेला गया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए। मुंबई की ओर से क्विंटन डिकॉक ने सबसे अधिक 43 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 30 गेंदों में 34, कीरोन पोलार्ड ने 12 में 34 और नाथन कूल्टर नाइल ने 12 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने दो-दो, जबकि क्रिस जोर्डन और रवि बिश्नोई ने एक-एक खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। 

Latest Videos

पहले सुपर ओवर में भी टाई हुआ मैच 

मुंबई के 176 रनों के जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए और इस तरह से यह मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। पंजाब की ओर से दीपक हुड्डा 16 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले सुपर ओवर में पंजाब ने 5 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई भी 5 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने सुपर ओपर डाला। नियम के मुताबिक, पहले सुपर ओवर में बैटिंग और बॉलिंग करने वाले खिलाड़ी दूसरे सुपर ओवर में सिर्फ फील्डिंग ही कर सकते हैं। इस कारण इस मैच के दोनों सुपर ओवर में अलग-अलग खिलाड़ियों ने बैटिंग-बॉलिंग की।

दूसरे सुपर ओवर में गेल और मयंक ने दिलाई पंजाब को जीत 

दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 11 रन बनाए। दूसरे सुपर ओवर में कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। जवाब में पंजाब की ओर से मयंक और क्रिस गेल बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए। मुंबई के लिए दूसरा सुपर ओवर लेकर बोल्ट आए थे। क्रिस गेल ने उनकी पहली ही गेंद को 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। अगली गेंद पर उन्होंने 1 रन लेकर स्ट्राइक रोटेट की। जिसके बाद मयंक ने दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ कर पंजाब को जीत दिला दी।

मुंबई ने दिया था 176 का लक्ष्य 

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए। मुंबई की ओर से क्विंटन डिकॉक ने सबसे अधिक 43 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 30 गेंदों में 34, कीरोन पोलार्ड ने 12 में 34 और नाथन कूल्टर नाइल ने 12 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने दो-दो, जबकि क्रिस जोर्डन और रवि बिश्नोई ने एक-एक खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। 

अबतक मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कुल 25 मुकाबले (2008-2020) हो चुके थे जिसमें मुंबई ने 14, तो वहीं पंजाब ने 11 में जीत हासिल की थे। इस IPL सीजन में अब तक किंग्स इलेवन पंजाब कुल 8 मैचों में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी थी, लेकिन रविवार को उसने बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई को मात दे दी।

दोनों टीमें 

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

 

IPL2020 एक बॉल ने पूरे मैच का बदल दिया नक्शा, ये बना Mumbai Indians की हार का कारण

"

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम