IPL 2020: शिखर धवन आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

आईपीएल के 13वें सीजन के 38वें मैच में मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में शिखर धवन ने आईपीएल में 106 रनों के साथ लगातार दोहरा शतक लगाया है। इस सीजन में ऐसा करने वाले वे पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले शिखर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेल शतक लगाया था।

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2020 6:04 PM IST / Updated: Oct 21 2020, 07:09 AM IST

दुबई. आईपीएल के 13वें सीजन के 38वें मैच मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। इस दौरान पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेटों से हरा कर जीत दर्ज की। दिल्ली की हार के बावजूद टीम के शिखर धवन आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का फैसला किया था जिसमें ओपनर के तौर पर शिखर धवन ने 61 बॉल पर सबसे ज्यादा 106 रन बनाकर नाबाद पारी खेली। इससे पहले शिखर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेल शतक लगाया था।

शुरूआत अच्छी नहीं रही थी

दरअसल, मैच के दौरान दिल्ली ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और पंजाब को 165 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। पृथ्वी शॉ 25 रनों पर और कप्तान श्रेयस अय्यर 73 रनों पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद ओपनर शिखर धवन ने एक छोर संभाले रखा और दोहरा शतक जड़ दिया। 

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली

आज के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन एक सीजन में दो या इससे ज्यादा शतक बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बने हैं। लेकिन एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 2016 में 4 शतक लगाए थे। इसके अलावा क्रिस गेल (2011), हाशिम अमला (2017) और शेन वाटसन (2018) ने एक सीजन में दो-दो शतक लगाए थे।

Share this article
click me!