IPL 2020: SRH vs CSK : चेन्नई ने हैदराबाद को 20 रनों से हराया, धोनी की टीम को मिली आईपीएल में तीसरी जीत

आईपीएल के 13वें सीजन का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीता। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 20 रनों से मात दी। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेविड वॉर्नर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 147/8 रन ही बना पाई।

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2020 1:37 PM IST / Updated: Oct 14 2020, 12:10 AM IST

दुबई. आईपीएल के 13वें सीजन का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीता। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 20 रनों से मात दी। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेविड वॉर्नर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 147 रन ही बना पाई।

सीएसके का पहला विकेट डुप्लेसिस के तौर पर गिरा और उन्हें संदीप शर्मा ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। वहीं सैम कुर्रन को उन्होंने बोल्ड किया। कुर्रन ने 21 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। चेन्नई ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया। फॉफ डु प्लेसिस के साथ सैम कुर्रन पारी की शुरुआत करने आए थे। दोनों की जोड़ी अच्छी शुरुआत देने में असफल रही। तीसरे ही ओवर में डु प्लेसिस चलते बने। इसके आलावा चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा शेन वॉटसन ने 42 रन बनाए। सेम करन ने 21 गेंद पर 31 रन, अंबाती रायुडू ने 41 रन, धोनी ने 21 रन, रविंद्र जडेजा ने 25 रन, ड्वेन ब्रावो ने 0 रन बनाए। 

हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 2 विकेट, खलील अहमद ने 2 विकेट और टी नटराजन ने 2 विकेट लिए। 

जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की टीम के कप्तान डेविड वार्नर  9 रन बनाकर आउट हुए। सैम कुर्रन की गेंद पर वो अपना कैच उन्हें ही थमा बैठे। मनीष पांडे ड्वेन ब्रावो के शानदार थ्रो पर 4 रन बनाकर रन आउट होकर वापस लौटे। बेयरस्टो 23 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए। प्रियम गर्ग को करन शर्मा ने आउट किया। उन्होंने 16 रन बनाए। विजय शंकर 12 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर आउट हुए। केन विलियमसन 57 रन बनाकर करन शर्मा की गेंद पर आउट हुए। राशिद खान 14 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर हिट विकेट हुए। शाहबाज नदीम ड्वेन ब्रावो की गेंद पर अपना कैच उन्हें ही थमा बैठे। संदीप शर्मा एक और नटराजन 0 रन बनाकर नॉट आउट रहे। 

टीमें:

चेन्नई प्लेइंग इलेवन: शेन वॉटसन,फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, सेम करन, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला, करण शर्मा, शार्दुल ठाकुर। 

हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेरिस्टो, मनीष पांडेय, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, शहबाज नदीम, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, खलील अहमद। 

Share this article
click me!