IPL 2020 : सुपर ओवर में कोलकाता ने हैदराबाद को दी मात, 163 रनों पर टाई हुआ था मैच

रविवार को आईपीएल के 13वें सीजन के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराकर मात दी है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 164 रनों का लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा था।

अबु धाबी. आईपीएल के 13वें सीजन के 35वें मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराकर मात दी है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 164 रनों का लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा था। मैच के दौरान कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने 36, इयोन मॉर्गन ने 34 और दिनेश कार्तिक ने 29 रनों की पारी खेली।

KKR के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने सुपर ओवर किया। फर्ग्यूसन ने 3 बॉल में ही डेविड वॉर्नर (0) और अब्दुल समद (2) को आउट कर दिया। हैदराबाद ने सुपर ओवर में 2 रन ही बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद के लिए सुपर ओवर राशिद खान ने डाला। KKR के लिए इयोन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक ने 4 बॉल पर 3 रन बनाकर अपनी टीम को मैच जीता दिया। आईपीएल के इस सीजन में तीसरी बार मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ है।

Latest Videos

आईपीएल सीजन में अपनी 5वीं जीत के साथ केकेआर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है तो वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है।

आखिरी 5 ओवर में 54 रन बनाकर हैदराबाद ने मैच पलटा

अबु धाबी में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 5 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद भी 6 विकेट पर 163 रन ही बना पाई। वॉर्नर, अब्दुल समद और राशिद खान ने आखिरी 5 ओवरों में 54 रन बनाकर मैच पलट दिया। आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी। केकेआर के लिए चोटिल आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर डाला। 

IPLमें 5 हजार रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने वॉर्नर 

हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने रविवार को मुंबई के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले विदेशी और ओवरऑल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 3 खिलाड़ी विराट कोहली (5759), सुरेश रैना (5368) और रोहित शर्मा (5149) ही 5 हजार का आंकड़ा छू सके हैं। वॉर्नर ने सबसे कम 135 पारियों में 5000 रन पूरे किए हैं। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

कोलकाता: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, इयॉन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्गुसन, वरुण चक्रवर्ती। 
 
हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेरिस्टो, मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद, संदीप शर्मा, टी नटराजन, बासिल थंपी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम