SRH vs RCB : आरसीबी ने हैदराबाद को 10 रन से दी मात, चहल ने 4 ओवर में 18 रन देकर झटके 3 विकेट

आईपीएल (IPL) में सोमवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी- RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रन से मात दी। 164 रन के जवाब में उतरी डेविड वॉर्नर की सेना 19.4 ओवर में सिर्फ 153 रन ही बना सकी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2020 10:46 AM IST / Updated: Sep 24 2020, 04:54 PM IST

दुबई. आईपीएल (IPL) में सोमवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी- RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रन से मात दी। 164 रन के जवाब में उतरी डेविड वॉर्नर की सेना 19.4 ओवर में सिर्फ 153 रन ही बना सकी। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए।

टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन देवदत्त पडिकल ने 56 (42 गेंद) और एबी डिविलियर्स ने 51 रन (30 गेंद) बनाए। कोहली 14 (रन), फिंच 29 रन (27 गेंद) और शिवम दुबे 7 रन (8 गेंद) बनाए। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा, टी नटराजन और विजय शंकर ने एक एक विकेट लिए। जबकि 2 बल्लेबाज रन आउट हुए।

जीत नहीं दिला सके जॉनी बेयरस्टो 
हैदराबाद की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 43 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी में 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए। उनके अलावा मनीष पांडेय ने 34 रन (33 गेंद) और प्रियम गर्ग ने 12 रन बनाए। आरसीबी की ओर से यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट लिए। चहल के अलावा शिवम दुबे और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिए। 

किसने कितनी बार जीता खिताब
आईपीएल खिताब की बात करें तो आरसीबी अभी एक भी बार नहीं जीत पाई है। आरसीबी ने 2011, 2016 और 2009 में फाइनल खेला, लेकिन तीनों में उसे हार मिली। जबकि हैदराबाद 2009 और 2016 में आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है। 
 
आखिरी 5 मैचों में कैसा रहा प्रदर्शन
आरसीबी और हैदराबाद के पिछले 5 मैचों की बात करें तो दोनों टीमों ने दो-दो में जीत हासिल की। एक मैच पानी के चलते नहीं खेला गया। इन मैचों में खास बात ये रही कि चार में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए, वहीं, 1 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता। 

यूएई में दोनों टीमों ने एक भी मैच आपस में नहीं खेला।

दोनों टीमों के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद में वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें इस सीजन में 12.50 करोड़ रु में खरीदा गया है। इसके अलावा मनीष को 11 करोड़ रुपए में खरीदा गया। वहीं, आरसीबी में कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 11 करोड़ रुपए में खरीदे गए हैं।
 
RCB- - एरोन फिंच, देवदत्त पडिकल , विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, जोश फिलिप, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन।

SRH- संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर (कप्तान),  जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा,  राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा,  मिशेल मार्श, टी नटराजन।

 

 

RCB ने जीत पर ड्रेसिंग रूम में मचाया धमाल, कोहली ने टी-शर्ट उतार यूं मनाया जश्न

"

Share this article
click me!