चेन्नई को 10 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंची मुंबई, CSK की प्ले ऑफ की राह भी हुई मुश्किल

आईपीएल के 13वें सीजन के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 10 विकेट से हरा दिया। शारजाह में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 115 रन का टारगेट दिया था। जवाब में मुंबई ने 12.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 1:12 PM IST / Updated: Oct 24 2020, 10:56 AM IST

शारजाह. आईपीएल के 13वें सीजन के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 10 विकेट से हरा दिया। शारजाह में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 115 रन का टारगेट दिया। जवाब में मुंबई ने 12.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। ईशान किशन ने नाबाद 68 और क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 46 रन बनाए।

पहले खेलते हुए चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने सिर्फ 3 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद धोनी ने जडेजा के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन चेन्नई को 5वां झटका 21 रन पर लगा। बोल्ट ने रविंद्र जडेजा को आउट किया। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और दीपक चाहर ने भी अपना विकेट गंवा दिया। चेन्नई की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा 52 रन की पारी खेली। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 और जसप्रीत बुमराह-राहुल चाहर ने दो-दो विकेट लिए।

आंकड़ों में कहां है दोनों टीमें?

IPL रिकॉर्ड की बात करें, तो MI और CSK अब तक 30 बार मैदान में आमने-सामने हो चुके हैं। ज‍िनमें से मुंबई इंडियंस को 18, जबकि चेन्नई को 12 में जीत मिली है। इस मैच को जीत कर दो अंक पाकर मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ स्थान पक्का करने के करीब पहुंच गई । 

दोनों टीमें - 

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, फाफ डु प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़।

मुंबई इंडियंस:  क्विंटन डिकॉक, सौरव तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलॉर्ड,  क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

 

IPL 2020: बोल्ट और बुमराह ने तोड़ी Chennai Super Kings की कमर, ये बने Mumbai Indians की जीत के कारण

"

Share this article
click me!