स्टोक्स ने जड़ा IPL में दूसरा शतक, राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से हराकर जीता मैच

Published : Oct 25, 2020, 06:54 PM ISTUpdated : Oct 26, 2020, 11:47 AM IST
स्टोक्स ने जड़ा IPL में दूसरा शतक, राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से हराकर जीता मैच

सार

आईपीएल के 13वें सीजन के 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 8 विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर पहुंच गई। प्ले-ऑफ के लिए रॉयल्स की उम्मीदें बरकरार हैं। वहीं, हार के बावजूद मुंबई टॉप पर काबिज है। 

अबु धाबी. आईपीएल के 13वें सीजन के 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 8 विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर पहुंच गई। प्ले-ऑफ के लिए रॉयल्स की उम्मीदें बरकरार हैं। वहीं, हार के बावजूद मुंबई टॉप पर काबिज है। स्टोक्स ने लीग में अपना दूसरा शतक लगाया। अबु धाबी में खेले गए मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में राजस्थान ने 18.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 196 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

इससे पहले मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत शानदार 196 रनों का स्कोर बनाया। हार्दिक ने 21 बॉल में 60 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने पारी के आखिरी के ओवर में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 26 रन बनाए। इसके आलावा सूर्यकुमार यादव ने 40, ईशान किशन ने 37 और सौरभ तिवारी ने 34 रन की पारी खेली। राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल और जोफ्रा आर्चर ने 2-2 विकेट लिए। कार्तिक त्यागी को 1 विकेट मिला।

अच्छी नहीं रही राजस्थान की शुरुआत 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मुंबई के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने टीम को शुरुआती 2 झटके दिए। उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ को 11 रन पर बोल्ड किया और उथप्पा (13) को कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराया। लेकिन ओपनर बेन स्टोक्स ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 60 बॉल पर 107 रन की शानदार नाबाद पारी खेली। स्टोक्स ने दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन के साथ 152 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम को जिताया। संजू सैमसन ने भी 31 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली। 

क्या कहते हैं आंकड़े 

आईपीएल का रिकॉर्ड को देखें, तो मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 22 मुकाबले (2008-2020) खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में मुंबई को 11 जीत मिली हैं तो वहीं राजस्थान ने भी 11 जीत अपने नाम दर्ज कर लिया है।

दोनों टीमें -

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर।

 

IPL 2020 : प्ले-ऑफ के लिए Royals की उम्मीदें बरकरार, एक्सपर्ट ने बताई Mumbai Indians की हार की वजह

"

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: कैमरून ग्रीन-पथीराना पर पैसों की बरसात, जानें किस टीम ने किसे खरीदा?
IND vs SA: इकाना स्टेडियम में भारत का दबदबा, रिकॉर्ड देख डरेंगे अफ्रीकी