विराट कोहली की कप्तानी पर 'गंभीर' आरोप, प्लेऑफ में पहुंचने के काबिल नहीं आरसीबी - गौतम

आरसीबी की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कोहली की कप्तानी पर ही सवाल उठा दिए है और उनपर जमकर निशाना साधा।  उन्होंने कहा कि 'टूर्नमेंट में आठ साल बिना ट्रॉफी के संघर्ष करना बहुत लंबा समय है। मुझे कोई भी अन्य कप्तान बता दीजिए जिसको आठ साल हो गए और खिताब ना जीता हो। यह जवाबदेही होनी चाहिए। एक कप्तान को जवाबदेही लेने की जरूरत है।' 

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2020 8:16 AM IST / Updated: Nov 07 2020, 01:48 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 13वें सीजन के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ही नहीं बल्कि अन्य क्रिकटरों का गुस्सा भी खुलकर सामने आ रहा है। आरसीबी की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोहली की कप्तानी पर ही सवाल उठा दिए है और उनपर जमकर निशाना साधा। बता दें कि शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए नॉकआउट मैच में आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेटों के नुकसान पर महज 132 रनों का टारगेट दे पाई। इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) देवदत्त पडिक्कल के साथ पारी की शुरुआत करने आए। यहां उन्होंने 7 गेंद का सामना किया और 6 रन बनाकर आउट होकर वापस लौट गए। कोहली के इस फैसले से ट्विटर पर लोग नाराज नजर आए और उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

कप्तान को जवाबदेही लेने की जरूरत - गौतम
2 बार आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर ने आरसीबी की हार का जिम्मेदार कोहली को बताया। एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह फ्रैंचाइजी के प्रभारी होते तो कप्तान बदल देते, तो गंभीर ने कहा, '100 प्रतिशत'। उन्होंने कहा कि 'टूर्नमेंट में आठ साल बिना ट्रॉफी के संघर्ष करना बहुत लंबा समय है। मुझे कोई भी अन्य कप्तान बता दीजिए जिसको आठ साल हो गए और खिताब ना जीता हो। यह जवाबदेही होनी चाहिए। एक कप्तान को जवाबदेही लेने की जरूरत है।'

प्लेऑफ में पहुंचने के लायक नहीं थी आरसीबी- गंभीर
इस दौरान गौतम गंभीर ने इशारों-इशारों में  कोहली को कैप्टनशिप से हटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 'रविचंद्रन अश्विन के साथ क्या हुआ। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बेहतर कप्तानी नहीं कर पाने के चलते उन्हें हटा दिया गया। हम एमएस धोनी के बारे में बात करते हैं, हम रोहित के बारे में बात करते हैं। लेकिन हम विराट कोहली के बारे में बात नहीं करते हैं। धोनी ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता हैं, रोहित शर्मा ने चार बार, यही कारण है कि उन्होंने इतने लंबे समय तक कप्तानी की क्योंकि उन्होंने साबित किया है। मुझे यकीन है कि अगर रोहित ने आठ साल तक साबित ना किया होता, तो उन्हें भी हटा दिया जाता। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग बात नहीं होनी चाहिए।' गंभीर ने यहां तक कहा कि 'आप चाहे कितना भी इनका बचाव करें लेकिन मेरे हिसाब से ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने के काबिल नहीं थी। ये टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों मोर्चे पर फेल रही। हां गेंदबाजों ने थोड़ा बेहतर किया'।

पुरानी है विराट और गंभीर की दुश्मनी
ये कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी गंभीर ने विराट के ऊपर कई तरह के बयान दिए है। आईपीएल 2013 (IPL2013) के दौरान विराट कोहली और उनका बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था, मैदान पर उनके इस तरह के व्यवहार को देखते हुए दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया था। इसके बाद दोनों के झगड़े ने साल 2012 में और बड़ा रूप ले लिया, जब विराट ने टीम इंडिया में गौतम की जगह ली और टीम के उप-कप्तान बन गए। उसके बाद मीडिया में दोनों के बीच झगड़े की खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ा था।

Share this article
click me!