RCB ने हारा मैच लेकिन चहल का दिल जीत गई भाभीजी, स्टेडियम से ऐसे करती दिखी चीयर

बुधवार को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच हुए मैच में भी वो टीम को चीयर करने पहुंची थी। उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर मैच की वीडियो शेयर किया है। वीडियो में धनाश्री हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत लग रही हैं। खुले बाल और आंखों मे लाइनर लगाए उनका लुक फैंस को भी बहुत पसंद आ रहा है। उनके स्टेडियम में पहुंचने से चहल भी काफी खुश नजर आ रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2020 4:57 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में आईपीएल 2020 (IPL2020) के मैच खेले जा रहे हैं। इस बार टीमों को चीयर करने के लिए दर्शक तो मैदान में नहीं हैं पर कुछ खास लोग वहां जरूर पहुंच रहे हैं। बुधवार को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच हुए मैच में भी ज्यादा दर्शक तो नहीं थे, पर हर बार की तरह इस बार भी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) की मंगेतर धनाश्री वर्मा वहां जरूर पहुंची थी। उनकी मौजूदगी चहल के लिए लकी साबित हो रही है। भले ही बेंगलुरु की टीम मैच हार गई हो, लेकिन युजी ने इस मैच में 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। 

धनाश्री ने शेयर की इंस्टा स्टोरी
पिछले कुछ समय से युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा (Dhanashree verma) मैच देखने स्टेडियम में पहुंच रही हैं। बुधवार को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच हुए मैच में भी वो टीम को चीयर करने पहुंची थी। उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर मैच की वीडियो शेयर किया है। वीडियो में धनाश्री हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत लग रही हैं। खुले बाल और आंखों मे लाइनर लगाए उनका लुक फैंस को भी बहुत पसंद आ रहा है। उनके स्टेडियम में पहुंचने से चहल भी काफी खुश नजर आ रहे थे। वहीं, चहल की शानदार परफॉमेंस के पीछे फैंस धनाश्री को लकी चार्म मान रहे हैं। लोगों का कहना  है कि उनके मैच में आने से चहल शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। धनाश्री के साथ ही विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपने हस्बैंड और उनकी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं। दोनों हर मैच में टीम को सपोर्ट करने जा रही हैं। 

Latest Videos

5 विकेट से आरसीबी ने हारा मैच
आईपीएल के 48वें मैच में बुधवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आरसीबी को 5 विकेट से  दी। बेंगलुरु ने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई ने 5 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस हार के बाद विराट की टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। वहीं, मुंबई इंडियंस 16 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर बरकरार है। हांलाकि मुकाबला हारने के बावजूद अब भी आरसीबी दूसरे नंबर पर काबिज है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो