आरसीबी को हरा पॉइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंची पंजाब; जानिए किनके पास पहुंची पर्पल और ऑरेंज कैप

Published : Sep 25, 2020, 01:01 AM ISTUpdated : Sep 25, 2020, 03:15 PM IST
आरसीबी को हरा पॉइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंची पंजाब; जानिए किनके पास पहुंची पर्पल और ऑरेंज कैप

सार

आईपीएल के 6वें मुकाबले में पंजाब सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंसर्ज बैंगलोर को 97 रन से हराया। इसी के साथ पंजाब की टीम पॉइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई। वहीं, मुंबई की टीम अब नंबर 2 पर पहुंच गई है। दोनों टीमों ने अब तक 2 मैचों में से एक-एक जीते हैं। हालांकि, रेटिंग के आधार पर पंजाब की टीम नंबर एक पर है। 

दुबई. आईपीएल के 6वें मुकाबले में पंजाब सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंसर्ज बैंगलोर को 97 रन से हराया। इसी के साथ पंजाब की टीम पॉइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई। वहीं, मुंबई की टीम अब नंबर 2 पर पहुंच गई है। दोनों टीमों ने अब तक 2 मैचों में से एक-एक जीते हैं। हालांकि, रेटिंग के आधार पर पंजाब की टीम नंबर एक पर है। 

वहीं, मुंबई के बाद तीसरे नंबर पर राजस्थान, चौथे नंबर पर दिल्ली, पांचवें पर चेन्नई, छठवें पर आरसीबी, 7वें पर हैदराबाद और 8वें पर कोलकाता है। 

source- IPL (twitter)

मोहम्मद शमी को पर्पल, राहुल को ऑरेंज कैप मिली
मैच के बाद पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पर्पल कैप मिल गई है। शमी ने दो मैचों में 4 विकेट लिए हैं। वहीं, आरसीबी के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले राहुल को ऑरेंज कैप मिल गई है। राहुल ने दो मैचों में 153 रन बनाए हैं। 

आरसीबी को मिली सीजन की सबसे बड़ी हार
पंजाब सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंसर्ज बैंगलोर को 97 रन से हराया। मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए। जवाब में विराट की टीम 17 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। यह इस सीजन की सबसे बड़ी हार है।

 

सबसे महंगे खिलाड़ी Virat Kohli ने 2 कैच छोड़े और बनाया 1 रन, RCB की हार का बना ये Turning Point

"

 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 के लिए 24 खिलाड़ियों के साथ सज गई RCB की टीम-जानें सबका नाम
IND vs SA 4th T20I: अभिषेक शर्मा नया इतिहास रचने से 52 रन दूर, खतरे में विराट कोहली का महारिकॉर्ड