विराट - अनुष्का पर टिप्पणी कर फंसे गावस्कर, फैंस ने की कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग

आईपील में कमेंट्री के समय सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निजी जिंदगी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। सोशल मीडिया पर इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है। इसके विरोध में कुछ लोगों ने कहा कि गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज से इस तरह के शब्दों की उम्मीद नहीं की जा सकती। कुछ फैन्स ने बीसीसीआई से गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग की।

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2020 7:50 AM IST / Updated: Sep 25 2020, 04:42 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : 24 सितंबर को आईपीएल 2020 का 6वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच हुआ। जिसमें आरसीबी को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान कमेंट्री के समय महान क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निजी जिंदगी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। सोशल मीडिया पर इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है। कुछ लोगों ने कहा कि गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज से इस तरह के शब्दों की उम्मीद नहीं की जा सकती। कुछ फैन्स ने बीसीसीआई से गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग की।

पंजाब से हार गई थी आरसीबी
आरसीबी की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सभी मोर्चों पर नाकाम रही थी। फील्डिंग के मास्टर कहे जाने वाले विराट कोहली ने केएल राहुल के दो कैच छोड़े। जिसके बाद राहुल 132 रन पर नाबाद रहें। दूसरी पारी में आरसीबी अकेले राहुल के बराबर भी स्कोर नहीं कर सकी। जिसके बाद विराट की बैटिंग और कप्तानी पर भी कई तरह के सवाल उठे। खुद कोहली 5 गेंद पर सिर्फ एक रन बना कर आउट हो गए थे। एक खिलाड़ी के जीवन में अच्छे और बुरे दौर आते रहते हैं। विराट के लिए गुरुवार का मैच अच्छा साबित नहीं हुआ।

BCCI से गावस्कर को हटाने की मांग
मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज रहें सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे। आरसीबी की खराब परफॉमेंस को गावस्कर ने कोहली की पर्सनल लाइफ से जोड़ दिया। मैच के दौरान गावस्कर ने कहा कि विराट जानते हैं कि जितनी वो प्रैक्टिस करें उसी से तो वो बेहतर बन सकते हैं। और जब लॉकडाउन था तो उन्होंने सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग की प्रैक्टिस की। गावस्कर की ये टिप्पणी विराट के फैन्स को नागवार गुजरी। वे इससे बहुत नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। कुछ फैन्स ने बीसीसीआई से गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग की। एक फैन ने कहा, गावस्कर जैसे लेजेंड अगर कमेंट्री के दौरान अनुष्का और विराट की निजी जीवन पर टिप्पणी करते हैं तो यह घटिया हरकत है। वहीं, कुछ फैन ने इसे बेहद शर्मनाक बताया। 

'माफी मांगे गावस्कर'
क्रिकेट फैंस ने गावस्कर के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया। एक यूजर ने कहा- गावस्कर साहब आप हमारी नजरों में गिर चुके हैं, सम्मान खो चुके हैं। यह बयान बयान आपकी मानसिकता का परिचय देने के लिए काफी है। एक अन्य यूजर ने कहा- गावस्कर को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

Share this article
click me!