जानवर नहीं अब इंसान की स्किन से बन रहे हैं फैशन प्रोडक्ट, 11 लाख का पर्स तो 22 लाख है जूते की कीमत

अब तक आप जानवरों के स्किन से बने प्रोडक्ट के बारे में जानते होंगे। लेकिन अब फैशन और भी डार्क होता जा रहा है। इंसानी स्किन से बने जूते और पर्स बाजार में आ गए हैं। जिसकी कीमत सुनकर होश उड़ जाएंगे। हालांकि मार्केट में यह पूरी तरह से उतरी नहीं है, लेकिन जरा सोचिए कि अगर वाकई लोग ह्यूमन स्किन से बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं तो फिर तस्वीर क्या होगी। 

लाइफस्टाइल डेस्क. फैशन के नाम पर पूरी दुनिया में कितनी क्रूरता होती है उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि हर साल 100 करोड़ पशुओं को उनके स्किन के लिए मार दिया जाता है। 40 खतरनाक केमिकल्स के बीच चमड़ा बनाने वाले कामगार सांस लेते हैं।  इतना ही नहीं हजारों लीटर पानी स्किन को धोने के लिए वेस्ट होते हैं। अब बात करते हैं ह्यूमन स्किन से बने लेदर की। फैशन वर्ल्ड में इसकी खरीद फरोख्त होने लगी हैं। वेबसाइट पर 827 रुपए इंच स्किन बिक रहे हैं।

ह्यूमन स्किन से बने प्रोडक्ट की बात करें तो इसकी कीमत लाखों में है। एक आम इंसान क्या कई खास लोगों के बस के बाहर की बात है। 22 लाख का जूता और 11 लाख के पर्स क्या आप खरीदने की सोच सकते हैं। चलो खरीद भी लिया तो क्या ह्यूमन स्किन को पहनना या टांगना अजीब नहीं लगेगा। पेटा जहां जानवरों की हत्या के खिलाफ आवाज उठाती रही है। वहीं, उसके लिए ह्यूमन स्किन भी एक चुनौती है। 14 दिसंबर 2022 को न्यूयॉर्क में पेटा से जुड़ी एक मॉडल ने ह्यूमन स्किन जैसी ड्रेस पहनकर रैंप वॉक करने का ऐलान किया। इसका मकसद जानवरों से क्रूरता को रोकना है। 

Latest Videos

फैशन का डार्क चेहरा बढ़ रहा है

अब जानवरों की तो छोड़िए इंसानी खाल से भी प्रोडक्ट बनने लगे हैं। भले ही यह ऑफलाइन या ऑनलाइन नहीं मिल रहे हैं, लेकिन फैशन इंडस्ट्री में इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है। ब्रिटेन की फैशन रिसर्चर टीना गोर्जयांक मानव के स्किन से बने पर्स और जैकेट्स बनाकर सुर्खियों में रहीं। साल 2016 में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर अलेक्जेंडर मैकक्वीन की स्किन से फैशन प्रोडक्ट्स तैयार किए हैं। टीना ने  'प्योर ह्यूमैन' नाम के अपने रिसर्च में स्किन से बने हैंड बैग्स और जैकेट्स को प्रजेंट किया था।

कैसे बनाया लेदर
टीना ने मैकक्वीन का डीएनए लिया और लैब में सुअर की स्किन में स्थापित किया।  फिर टिश्यू-इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी की हेल्प से स्किन तैयार किया। फिर लेदर प्रोडक्ट बनाए। मैक्वीन और टीना एक ही  फैशन स्कूल 'सेंट्रल सैंट मार्टिंस' से पढ़े थे। साल 2010 में मैकक्वीन ने आत्महत्या कर ली थी। टीना ने प्रोडक्ट बनाने के बाद कहा था कि अगर वो इसमें कामयाब रही तो फैशन इंडस्ट्री का चेहरा बदल जाएगा। मशहूर फैशन डिजाइनर ने अपने प्रोडक्ट को पेटेंट कराने की कोशिश की थी। जिसे ठुकरा दिया गया था। टीना का कहना है कि अगर इस तरह का एक्सपेरिमेंट सफल रहा तो फिर जानवरों को लेकर हो रही क्रूरता में कमी आएगी। लेकिन सवाल यह है कि कौन इंसानी खाल से बनी चीजों की इस्तेमाल करेगा। वो सहज होंगे।

और पढ़ें:

सर्दियों में रूम हीटर का इस्तेमाल करने से पहले जान लें नुकसान और यूज करने का सही तरीका

सर्दी में बढ़ जाती है जोड़ों में दर्द, तो बनाकर खाएं ये 5 तरह के लड्डू, नोट करें रेसिपी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें