Diwali cleaning tips: नए जैसे चमचमा उठेगा घर का मंदिर, बस इस तरह से करें इसकी सफाई

दीपावली के दौरान पूरे घर की साफ सफाई की जाती है और विशेष रूप से मंदिर को जरूर साफ किया जाता है, क्योंकि यही हम गणेश और लक्ष्मी जी की स्थापना कर दिवाली के दिन उनकी पूजा करते हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं मंदिर के क्लीनिंग के कुछ आसान टिप्स।

Deepali Virk | Published : Oct 18, 2022 4:36 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है और उसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। दशहरे के बाद से ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई शुरू कर देते है। लेकिन जब बारी घर के मंदिर की आती है, तो इसे साफ करना बहुत टफ टास्क हो जाता है, क्योंकि मंदिर में दिया, धूपबत्ती, अगरबत्ती लगाने से कालिख जमा हो जाती है और इसे साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप मिनटों में घर के मंदिर की सफाई (clean temple at home) कर सकते है और इसे नया जैसा चमका सकते हैं...

ऐसे करें मंदिर की सफाई
1. मंदिर की सफाई करने से पहले सबसे पहले आपको मंदिर को खाली करना होगा। इसके लिए मंदिर में रखी भगवान की मूर्तियों को किसी सुरक्षित और साफ जगह पर रख दें।

Latest Videos

2. अगर आपका मंदिर लकड़ी का है, तो इसे साफ करने के लिए आप इसे चमकाने के लिए दो चम्मच ऑलिव ऑयल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर इस मिश्रण का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से लकड़ी के मंदिरों में चमक आती है।

3. अगर आप का मंदिर मार्बल का बना हुआ है, तो इसे साफ करने के लिए आप दो चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर घोल बना लें और इससे पूरे मंदिर की सफाई करें। इससे मार्बल पर लगे काले निशान आसानी से साफ हो जाते हैं।

4. भगवान की मूर्तियों को आपको पूरी स्वच्छता से साफ करना चाहिए। इसके लिए पानी की जगह गंगाजल का इस्तेमाल करें। इसमें नींबू का रस मिला दें और नींबू के छिलके से थोड़ा सा लिक्विड लें और इससे मूर्तियों को रगड़े। ऐसा करने से मूर्तियां नई जैसी हो जाएंगी।

5. मंदिरों में भोग के लिए और भगवान को नहलाने के लिए पीतल और तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल भी किया जाता है। इसे साफ करने के लिए आप इसे 30 मिनट तक के लिए गर्म पानी में भिगो दें। अब इसे निकाल कर इसके ऊपर नींबू और बेकिंग सोडा डालकर थोड़ी देर और रख दें। फिर बर्तन धोने वाले गूंजे से इसे साफ करें। आप देखेंगे कि पूजा के बर्तन नए जैसे चमक उठेंगे।

6. मंदिर और भगवान के कपड़ों को साफ करने के लिए आप गर्म पानी में थोड़ा सा सिरका और नींबू का रस मिलाएं और इसमें थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट डालकर 30 मिनट तक लिए कपड़ों को गला दें। फिर इसे अच्छी तरह से साफ कर लें। आप देखेंगे कि भगवान के कपड़े एकदम नए जैसे चमक उठेंगे।

और पढ़ें: किचन या मंदिर की दीवारें पड़ गई है काली? तो इस तरह से करें उन्हें साफ, बिना पुताई के ही हो जाएंगी नई जैसी

Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन इन जगहों पर जलाएं दीया,धन-दौलत की होगी बरसात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले