
Organic Gardening Fertilizer: आज के समय में ऑर्गेनिक गार्डनिंग सिर्फ एक शौक नहीं बल्कि हेल्दी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी है। केमिकल फर्टिलाइज़र जहां पौधों को जल्दी बढ़ाते हैं, वहीं लंबे समय में मिट्टी को कमजोर कर देते हैं। इसके उलट ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर मिट्टी की उर्वरता बनाए रखते हैं और पौधों की जड़ों से लेकर पत्तियों तक नैचुरल ग्रोथ को सपोर्ट करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके पौधे ज्यादा हरे-भरे, फूलों और फलों से लदे रहें, तो नीचे बताए गए 5 ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर को पौधों पर जरूर डालें।
वर्मी कम्पोस्ट को ऑर्गेनिक गार्डनिंग का सुपरफूड माना जाता है। इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम के साथ-साथ माइक्रोन्यूट्रिएंट्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं। यह मिट्टी को भुरभुरी बनाता है, जिससे जड़ों को सांस लेने में आसानी होती है। हर 15-20 दिन में गमले या क्यारी में वर्मी कम्पोस्ट डालने से पौधों की ग्रोथ साफ दिखाई देती है।
इसे भी पढ़ें- Red Leaf Plant: घर को मिलेगा लग्जरी व्यू+डेकोर, रखें 5 रेड लीफ प्लांट
अच्छी तरह सड़ी हुई गोबर खाद पौधों के लिए बेहद फायदेमंद होती है। यह मिट्टी में नमी बनाए रखती है और फायदेमंद बैक्टीरिया को बढ़ावा देती है। सब्जियों, फूलों और फलदार पौधों में इसका इस्तेमाल करने से ग्रोथ धीरे लेकिन मजबूत होती है।
केले के छिलकों में पोटैशियम और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में होता है, जो फूल आने और फल बनने में अहम भूमिका निभाता है। छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाकर या पानी में भिगोकर पौधों में डाल सकते हैं। खासकर गुलाब और मनी प्लांट में इसका असर जल्दी दिखता है।
कम्पोस्ट टी एक लिक्विड ऑर्गेनिक फर्टिलाइज़र है, जिसे कम्पोस्ट को पानी में भिगोकर तैयार किया जाता है। इसे पौधों की जड़ों में डालने या पत्तियों पर स्प्रे करने से तुरंत पोषण मिलता है और पत्तियां ज्यादा हरी और चमकदार बनती हैं।
सरसों खली धीरे-धीरे पोषक तत्व छोड़ती है, जिससे पौधों को लंबे समय तक पोषण मिलता है। यह मिट्टी में मौजूद कीटों को भी दूर रखती है। महीने में एक बार इसका इस्तेमाल पौधों की ओवरऑल हेल्थ को बेहतर बनाता है।
इसे भी पढ़ें- Lavender Plant: सूख जाता है लैवेंडर प्लांट? इन 5 टिप्स से मिलेगा भरपूर फूल और खुशबू
Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.