घर में लगाए गए पौधे सिर्फ सजावट के लिए नहीं होते, बल्कि वे घर की एनर्जी, माहौल और मेंटल पीस को भी गहराई से प्रभावित करते हैं। वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के अनुसार कुछ पौधे पॉजिटीव एनर्जी को अट्रैक्ट करते हैं, वहीं कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो अनजाने में स्ट्रेस, कलह और नेगेटिविटी बढ़ा सकते हैं। खास तौर पर कांटेदार पौधों को घर के भीतर रखना अशुभ माना जाता है, क्योंकि इसके कांटे आक्रामक एनर्जी और बाधाओं का कारण होते हैं। अगर आपके घर में भी ये पौधे लगे हैं, तो बेहतर होगा कि आप इन्हें बाहर गार्डन या बालकनी में शिफ्ट कर दें।