ग्रैजुएट लड़की कब्रिस्तान में करती है जॉब, मिलती है 45000 रुपये सैलरी, पढ़ें दिलचस्प कहानी

अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद लोगों की कोशिश होती है कि वो मल्टीनेशनल कंपनी में एसी में बैठकर काम करें। लेकिन एक ग्रैजुएट लड़की कब्रिस्तान में जॉब करती है। वो खुद को 'कब्र रक्षक' कहती है। इसके लिए उसे 45 हजार रुपए हर महीने मिलते हैं। आइए बताते हैं पूरी कहानी।

Nitu Kumari | Published : Nov 24, 2022 2:39 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क. यहां कुत्ते हैं...बिल्लियां हैं और काम करने के लिए इंटरनेट है। यहां सुकून है फिर और जीवन में क्या चाहिए। ये कहना है टैन की जो चीन में रहती है। वो ग्रैजुएट होने के बाद भी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने की बजाय कब्रिस्तान में जॉब करना पसंद करती हैं। वो यहां पर 9 घंटे की शिफ्ट करती हैं और वीक में एक ऑफ होता है। 8 से 5 की शिफ्ट करने वाली टैग को 45 हजार की सैलरी मिलती है। वो अपने काम से बहुत खुश हैं।

टैन खुद को कहती है 'कब्र रक्षक'

कब्रिस्तान में टैन  क्या काम करती है ये बात आपके दिमाग में घूम रही होगी। तो टैग जो खुद को 'कब्र रक्षक' कहती हैं वो यहां पर साफ-सफाई से लेकर अंतिम संस्कार से जुड़ी व्यवस्थाएं जैसे काम को देखती हैं। वो अपने टिकटॉक अकाउंट पर कब्रिस्तान में अपने काम की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनका कहना है कि उनका मकसद लाइफ और जॉब के बीच बैलेंस बनाना था। उन्हें एक ऐसी जगह की तलाश थी जहां वो शोरशराबे से दूर रहकर प्राकृतिक के बीच जॉब कर सकें। इसलिए उन्होंने इस काम को चुना।

ऑफिस की राजनीति से दूर सुकून मिलता है यहां

टैन  जो पश्चिमी चीन के चोंगकिंग के एक पहाड़ी स्थिति कब्रिस्तान में काम करती हैं वो कहती हैं कि यहां ऑफिस की राजनीति नहीं है। यहां सुकून है। यह एक सरल और रक्षात्मक काम है।एक वीडियो में वो बताती हैं कि यहां कुत्ते हैं और बल्लियां हैं। जिसके साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। काम करने के लिए इंटरनेट भी है। वो कहती हैं कि हालांकि यह साधारण काम हैं। लेकिन वो इससे खुश हैं। टैन को जॉब के बदले करीब 4,000 युआन (45 हजार रुपये) का मासिक वेतन दिया जाता है। 

लोग वीडियो पर दे रहे अपना रिएक्शन

टिकटॉक पर टैन के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो पर एक यूजर ने रिएक्शन दिया,' इस तरह की नौकरी को पुराने दिनों में अशुभ माना जाता था, लेकिन आधुनिक लोगों के लिए यह एक शांतिपूर्ण काम है।' वहीं, एक ने लिखा कि जरूरत और पसंद कुछ भी करवा सकती है।

और पढ़ें:

टॉयलेट में देर तक बैठने समेत इन 5 आदतों से बढ़ सकता है बवासीर की बीमारी का खतरा, वक्त रहते संभल जाइए

FIFA वर्ल्ड कप मैच के एंकरिंग के दौरान नादिया नदीम को मिली एक बुरी खबर, फीमेल स्टार फुटबॉलर का हुआ ये हाल

Share this article
click me!