Happy Hug Day 2022 : गले लगाने के लिए दिन नहीं मौका अहम, पीएम मोदी ने गले लगाकर जताया था भरोसा

किसी को गले लगाना एक बेहद इमोशनल मौका होता है, ऐसे समय आप सामने वाले के प्रति अपने पूरे इमोशन व्यक्त कर रहे होते हैं। पीएम मोदी जब भी किसी राष्ट्र के समकक्ष के साथ मिलते हैं तो अपनी आत्मीयता प्रकट करने के लिए उसे गले जरुर लगाते  हैं। 

लाइफस्टाइल डेस्क : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है। 12 फरवरी को हग डे (Hug Day 2022) है, इस दिन लवर्स प्यार का इजहार करने के लिए अपने साथी को को गले लगाते है, इसे रिश्तों    में एक कदम और आगे बढ़ना कहते हैं। वैलेंटाइन वीक में ये बहुत खास माना जाता है। इस समय यदि आप और आपका साथी पूरी तरह स्वस्थ है तो ही आप ये दिन गले लगकर मना सकतेहैं। हालांकि ऐसे मौके पर भी मास्क लगाकर रखेंगे तो बेहतर होगा। वहीं मौजूदा समय में कई तरीकों से आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।    

इमोशन को व्यक्त करता है गले लगाना

Latest Videos

किसी को गले लगाना एक बेहद इमोशनल मौका होता है, ऐसे समय आप सामने वाले के प्रति अपने पूरे इमोशन व्यक्त कर रहे होते हैं। पीएम मोदी जब भी किसी राष्ट्र के समकक्ष के साथ मिलते हैं तो अपनी आत्मीयता प्रकट करने के लिए उसे गले जरुर लगाते  हैं। उनका ये अंदाज दुनियाभर में ख्याति बटोर चुका है। ऐसा नहीं है कि वह केवल अपनापन प्रकट करने के लिए किसी को गले लगाते हो, ऐसा भी मौका आया है जब उन्होनें किसी किसी के इमोशन को समझते हुए उसे ढाढस बंधाने के लिए गले लगाया है।  

ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2022: भूलकर भी अपने पार्टनर को ना दें ये 10 गिफ्ट, रिश्ते में आने लगेगी दूरियां

पीएम मोदी ने के सिवान को लगाया गले 
मिशन चंद्रयान-2 की असफलता के बाद इसरो चीफ बहुत निराश हो गए थे, ये वो मौका था जब उनके साथ पीएम मोदी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी इसरो कंट्रोल रूम में वैज्ञानिकों को दिए संबोधन के बाद पीएम बाहर निकले और भावुक इसरो चीफ के. सिवन इमोशननल हो गए, इसके बाद पीएम मोदी ने इसरो चीफ को गले लगाकर उनको सातंवना दी, उनकी हिम्मत बढ़ाई। पीएम ने इसरो चीफ की पीठ थपथपाकर उन्हें गले लगाया और काफी देर तक उन्हें गले लगाए रहे। इसके बाद जब सिवाल जब नॉर्मल हुए तब पीएम ने उन्हें छोड़ा ।
ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2022: अपने पार्टनर के वैलेंटाइन को बनाना है और भी स्पेशल, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 10 चीजें

जादू की झप्पी

भारतीय परंपराओं में गले लगाना एख बेहद अहम क्षण होता है, इसके लिए कोई एक दिन निश्चित नहीं है, जब किसी को आपके साथ की, भरोसे की जरुरत होती है, उसे गले लगाकर उसका संबल बढ़ाया जा सकता है।  ऐसे समय आपका एक जादू की झप्पी किसी को डिप्रेशन से बाहर निकाल सकती है।  
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली