Happy Teddy Day 2022: US के प्रेसीडेंस की वजह से बना था दुनिया पहला टेडी बियर, जानें इस दिन का इतिहास

Happy Teddy Day 2022: यह दिन दो व्यक्तियों के प्यार को दर्शाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को सॉफ्ट कडली टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। 
 

लाइफस्टाइल डेस्क : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) अब अपने मध्य में पहुंच गया है। रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे के बाद चौथा दिन टेडी डे (Teddy Day 2022) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। वैसे तो मार्केट में तरह-तरह के सॉफ्ट टॉय मिलते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, दुनिया का पहला टेडी बियर कैसे और कब बना था? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं टेडी बियर (Teddy bear) के इतिहास के बारे में...

क्यों मनाया जाता है टेडी डे
टेडी डे दो व्यक्तियों के प्रेम/रिश्ते का प्रतीक टेडी बियर गिफ्ट देकर मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि टेडी बनाने के पीछे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर 'टेडी' रूजवेल्ट का हाथ है। दरअसल, रूजवेल्ट ने 14 नवंबर 1902 में एक भालू को गोली मारने से इनकार किया था जिसे उनके सहायकों ने पकड़ा था। इसके बाद 15 फरवरी 1903 में न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में एक कैंडी स्टोर के मालिक मॉरिस मिचटॉम इससे प्रेरित हुए और उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति को एक भालू जैसा टॉय बनाकर गिफ्ट किया और इसे टेडी बियर नाम दिया।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- Teddy Day 2022: हर रंग के टेडी बियर का होता है अलग मतलब, भूलकर भी पार्टनर को ना दें ये गिफ्ट

Teddy Day 2022: ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे टेडी बियर, इतनी कीमत तो आ जाएगा बंगला और कार

कैसे पड़ा टेडी नाम
मॉरिस मिचटॉम ने भालू के बच्चे के आकार का खिलौना अपनी पत्नी रोज के साथ मिलकर डिजाइन किया था। इस खिलौने का नाम 'टेडी' रखने के पीछे का कारण यह था कि राष्ट्रपति रूजवेल्ट का निक नेम टेडी था। ये टॉय राष्ट्रपति को समर्पित था, इसलिए व्यापारिक जोड़े ने इसे रूजवेल्ट का निक नेम दिया और तब से इसे टेडी बियर कहा जाने लगा।

कब मनाया जाता है टेडी डे
हर साल 10 फरवरी को दुनिया भर में टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने चाहने वालों को टेडी बियर गिफ्ट करते है और उन्हें अपने प्यार का इजहार करते हैं। जरूरी नहीं की आप ये टेडी अपनी लेडी लव को दें। आप बच्चों, अपने घर में किसी बड़े, जिसे आप प्यार करते हो, उसे भी गिफ्ट कर सकते हैं।

वैलेंटाइन वीक में क्यों मनाया जाता है टेडी डे
वैलेंटाइन वीक में टेडी डे मनाने की वजह लड़कियां हैं। दरअसल, ज्यादातर लड़कियों को स्टफ्ड टॉय पसंद होते हैं। लड़के टेडी बियर गिफ्ट कर अपने पार्टनर को इंप्रेस करते हैं इसलिए 10 फरवरी को टेडी डे को भी वैलेंटाइन वीक में शामिल कर लिया गया।

ये भी पढ़ें- Happy Teddy Day: अपनों को करना चाहते है टेडी डे विश, तो इन मैसेजेस, फोटो और स्टेट्स से करें प्यार का इजहार

Valentine's Day 2022: भूलकर भी अपने पार्टनर को ना दें ये 10 गिफ्ट, रिश्ते में आने लगेगी दूरियां

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025