बारिश के मौसम में इस वजह से कपड़ों से आती है बदबू, इन 5 टिप्स से चुटकियों में दूर करें दुर्गंध

बारिश का मौसम आ चुका है। गर्मी से लोगों को निजात मिलने वाली है। लेकिन इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी किसी चीज से जुड़ी होती है वो है कपड़ों से। धूप कम निकलने की वजह से धुले कपड़े देर से सूखते हैं और उनसे बदबू आने लगती है। आइए जानते हैं इससे कैसे दूर किया जा सकता है।

लाइफस्टाइल डेस्क. मानसून आते ही मौसम सुहावना हो जाता है। चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिल जाती है। लेकिन ये मौसम अपने साथ कई परेशानियों को भी लेकर आती है। जिसमें कपड़ा भी एक है। जी, हां बारिश के मौसम में धूप कम निकलती है जिसकी वजह से कपड़ा ठीक से सूख नहीं पाता है और उसमें बदबू आने लगती है। मानसून में कपड़ों से बदबू ना आए इसके लिए कुछ ट्रिक्स है जिसे हम आगे बताएंगे। लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि आखिर कपड़ों से बदबू किस वजह से आती है।

बारिश में अक्सर लोग भीग जाते हैं। घर पर आते हैं और कपड़ा उतार कर रख देते हैं। जिसकी वजह से थोड़ी देर में इससे बदबू आने लगती है। इतना ही नहीं धूप कम निकलने की वह से कपड़ा अच्छी तरह सूखता भी नहीं है। इसकी वजह से भी बदबू आने लगती है। दरअसल, कपड़ों में इस मौसम में अच्छी तरह से  धूप नहीं लगने की वजह से नमी बनी रहती है। इस वजह से कपड़ों में बैक्टीरिया और फंगस पनपने लगते हैं। जो बदबू पैदा करते हैं। चलिए बताते हैं 5 टिप्स जिसके जरिए बदबू से दूर रहा जा सकता है।

Latest Videos

1.बारिश के दिनों में जब धूप नहीं निकले तो कपड़ों को पंखें के नीचे सुखाएं। इससे नमी दूर हो जाएगी और बदबू भी खत्म होगी।

2.बारिश के मौसम में कपड़े को हैंगर में लटाकर सूखाएं। इससे पंख की और खिड़की की हवा मिलेगी।
 
3.कपड़ा धोने के बाद एक पानी से उसमें नींबू का रस डाल दें। इसके बाद उसे सूखाए। ये भी बदबू से आपके कपड़ों को दूर रखेगी।

4.सिरका या मीठा सोडा के जरिए भी कपड़ों से बदबू को दूर किया जा सकता है। इसके लिए एक बाल्टी में सिरका या फिर एक चम्मच मीठा सोडा डालकर गला लें और फिर कपड़ों को डालकर धो लें।

5. इसके अलावा डिटर्जेंट जिसमें खुशबू होता है उससे कपड़ा धोने के बाद धूप या पंखे के नीचे सुखाएं। ये भी कपड़ों को बदबू से दूर रखता है। अलमारी में चॉक या सिलिकॉन पाउच रखें। यह कपड़ों की दुर्गंध को अब्जॉर्ब कर सकते हैं।

कपड़ा जमा करने की बजाय हर रोज धोएं

इसके अलावा कुछ और बातों का ख्याल बारिश के मौसम में रखना चाहिए। जैसे की अगर बाहर से भीग कर घऱ आते हैं तो कपड़ा बाल्टी में रखने की बजाय उसे तुरंत धोकर सूखने के लिए रख दें। दूसरा कपड़े को बिना  डिटर्जेंट के ना धोए। तीसरा हर रोज कपड़े को धोएं। 

और पढ़ें:

शादीशुदा जिंदगी पर इस तरह असर डालता है शनि,जानें बचने के उपाय

मानसून में 5 स्किनकेयर गलतियों से बचें, नहीं तो चली जाएगी चेहरे की रंगत

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara