जिंदगी को खूबसूरत और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं पेट डॉग, इन 5 वजहों से घर में लाएं Dog

International Dog Day 2022: तनाव...डिप्रेशन और अकेलापन को दूर करने का काम डॉग करते हैं। घर में जब यह खूबसूरत जीव आते हैं तो बोरिंग लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल जाती है। जब आप इसके साथ वक्त गुजारते हैं और इसे प्यार करते हैं तो खुद को रिलैक्स महसूस करते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. आज यानी कि 26 अगस्‍त को इंटरनेशनल डॉग डे दुनियाभर में मनाया जा रहा है। डॉग जो इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है उसे घर में लाने पर लाइफस्टाइल बदल जाती हैं। इंटरनेशनल डॉग डे मनाने के पीछ वजह लोगों घर में डॉग अडॉप्‍ट करने के लिए मोटिवेट करना है।लोगों को दुकान से डॉग खरीदने की बजाय उन्हें अडॉप्ट करने के लिए प्रेरित कती है। पेट डॉग के साथ समय बिताने के आश्चर्यजनक स्वास्थ्य लाभ होते हैं यह वैज्ञानिक रूप से भी साबित हो चुका है। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी इनसे मिलता है। चलिए बताते हैं डॉग रखने के पांच बड़ी वजहें। 

1. सबसे अच्छा इमोशनल सपोर्ट मिलता है
डॉग अपने मालिक और परिवार के लिए बेस्ट इमोशनल सपोर्टर होते हैं। इनमें एक विशेष गुण होता है जो अपने मालिक के इमोशन को भांप लेते हैं। मसलन अगर आप दुखी होते हैं तो आपका डॉग आपके साथ आकर बैठता है आपको चाटता है। उसे पता चल जाता है कि आप दुखी हैं। टेंशन में वो मालिक को रिलैक्स कराने की कोशिश करता है। खुशी में आपके साथ खुश होता है। इतना ही नहीं अगर आप अकेले होते हैं तो एक परिवार की तरह वो आपका ख्याल रखता है। मालिक और घर के सदस्य के प्रति इनके इमोशन काफी स्ट्रॉग होते हैं।

Latest Videos

2. आलसी नहीं बनने देता
घर में अगर डॉग होता है तो आप आलसी नहीं हो सकते हैं। वो सुबह शाम आपको टहलाने के लिए बाध्य करता है। डॉग रखने पर आप एक रुटीन में बंध जाते हैं। जैसे उसे खाना खिलाना, टहलाना और उसके साथ खेलना। जिसकी वजह से आपकी मानसिक और शारीरिक फिटनेस बनी रहती है।

3. तन्हा नहीं होने देता है
डॉग आपको कंपनी देता है। घर में जब आप अकेले होते हैं या तन्हाई महसूस करते हैं तो डॉग इसे दूर करता है। वो आपको बिना शर्त प्यार करता है। आलिंगन और किस देता है। 

4. सोशल बनाता है
वॉक पर जब आप अपने डॉग के साथ निकलते हैं तो आप लोगों से मिलते हैं। उनके साथ बात करते हैं। पालतू जानवरों की दुकान, क्लब या फिर ट्रेनिंग सेंटर पर इनकी वजह से जाते हैं और वहां आपकी मुलाकात दूसरे लोगों से होती है। कभी-कभी नए दोस्त भी बन जाते हैं। इनकी वजह से आप सोशल बने रहते हैं।

5. रुटीन की पड़ेगी आदत
घर में पेट डॉग होता है तो एक रुटीन फॉलो करने लगते हैं। उसे कब वॉक पर ले जाना है। कब खाना खिलाना है। कब उसके साथ खेलना है। घर से बाहर रहते हैं तो डॉग के वक्त को देखते हुए टाइम पर आ जाते हैं। इस तरह आप लंबी उम्र तक एक हेल्दी रुटीन फॉलो करते हैं।

और पढ़ें:

मक्खन की तरह पिघल जाएगी बाजुओं में जमी चर्बी, बस 4 आसन को जीवन में करें शामिल

म्यूजिक में डूबी 2 लड़कियां आपस में बनाना चाहती हैं संबंध, Video देख फैंस बोले-Spicy hours

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh