
सावन आ गया है और इसके बाद तीज-त्यौहारों की लाइन लगने वाली है, जिसमें से एक है रक्षाबंधन, इसका इंतजार हर भाई बहन को होता है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा और इसमें बहन भाई के हाथों में राखी बांधती है, मिठाई खिलाती है और भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है। ऐसे में आज हम आपकी प्यारी बहन के लिए राखी में देने के लिए बेहतरीन गिफ्ट लाए हैं। कम बजट में धमाकेदार गिफ्ट देना है, तो आप इस रिंग के खूबसूरत डिजाइन को देख सकते हैं। दो ग्राम से लेकर चार ग्राम तक यहां है रिंग की कई शानदार और खूबसूरत डिजाइन जिसे देख बहन आपकी बलईयाँ लेगी। गोल्ड में ये रिंग आपको 3-4 ग्राम तक में मिल जाएगा, सारे पैटर्न मॉर्डन और फैंसी है, जो आपकी बहन के लिए परफेक्ट राखी गिफ्ट हो सकता है।
कुंदन मॉर्डन रिंग की ये डिजाइ आजकल काफी ट्रेंड में है, साउथ इंडियन जूलरी ट्रेडिशन से इंस्पायर्ड रिंग की ये डिजाइन आपको गर्लिश और क्लासी लुक देगी। हार्डली रिंग की ये डिजाइन 3 ग्राम तक में बन जाएगी, डिजाइन सेम रहेगा बाकी उंगली के मोटाई के ऊपर वेट डिपेंड करता है।
वी शेप रिंग मॉर्डन पैटर्न में है, लेकिन आपको बता दें कि वी शेप रिंग जिसे साउथ में वानकी रिंग भी कहा जाता है, ये काफी पॉपुलर है। साउथ इंडियन रिंग से इंस्पायर्ड ये वी शेप रिंग 2-3 ग्राम वेट में बनकर तैयार होगी, बाकी इसे प्लेन रखना है या स्टोन लगवाना है ये आपके ऊपर है।
जेनजी गर्ल को मिनिमल और एस्थेटिक रिंग काफी पसंद आते हैं, ऐसे में उनकी चॉइस को देखते हुए ये डिजाइन आप राखी में गिफ्ट देने के लिए ले सकती हैं, ये भी करीब 2-3 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा।
क्रिस क्रॉस पैटर्न में ये रिंग भी काफी एलिगेंट और क्लासी लगती है। इस तरह के पैटर्न आपकी बहन को जरूर पसंद आएंगे साथ ही काफी कम वेट में ये बन जाते हैं।