3-4 Gram Gold Tops: भाई की दिलदारी पर नहीं होगा शक, राखी के लिए चूनें 3-4 ग्राम वाले ट्रेंडी टॉप्स

Published : Jul 08, 2025, 02:30 PM IST
Latest 4 gram gold earring designs for sister gift

सार

रक्षाबंधन के लिए बहन को क्या गिफ्ट दें, ये सोच रहे हैं? बजट फ्रेंडली और खूबसूरत टॉप्स डिज़ाइन देखें जो आपकी बहन को ज़रूर पसंद आएंगे। 3-4 ग्राम के वज़न में बनने वाले ये टॉप्स हरियाली तीज पर भी गिफ्ट किए जा सकते हैं।

तीज-त्यौहार का मौसम यानी सावन शुरू होने वाला है और इस महीने में न सिर्फ सावन सोमवार होता है, बल्कि इस महीने में हरियाली तीज, मंगला गौरी, सावन सोमवारी और रक्षाबंधन का महापर्व होता है। इस महीने भर कई तरह के तीज-त्यौहार होते हैं, जिसे लेकर हर कोई एक्साइटेड होते हैं। 11 तारीख से सावन का महीना शुरू होने वाला है और इसी के साथ 2025 के सभी तीज-त्यौहार भी शुरू होंगे। तीज-त्यौहार के क्रम में रक्षा बंधन सभी महिलाओं के लिए बहुत खास होता है, ऐसे में चलिए रक्षा बंधन के गिफ्ट को डिस्कस कर लें। बजट टाइट हो या फिर अच्छा, अगर आप अपनी बहन के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं और रक्षा बंधन के लिए अच्छा सा गिफ्ट देख रहे हैं, तो हम लाए हैं, टॉप्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइन। टॉप्स के ये डिजाइन मात्र 3-4 ग्राम के वजन में बनकर तैयार होगा और ये आपकी बहन को भी बहुत पसंद आएगा। तो चलिए रक्षाबंधन के लिए देख लेते हैं खूबसूरत डिजाइन।

रक्षाबंधन में बहन को गिफ्ट देने के लिए टॉप्स के डिजाइन (Tops Design For Raksha Bandhan 2025)

कॉइन वाले टॉप्स

मराठी पैटर्न की ये खूबसूरत टॉप्स मात्र 2-3 ग्राम में बन कर तैयार हो जाएगी। भले ही इसका साइज कम वेट के कारण छोटी हो, लेकिन पहनने के बाद कानों में खूब जचेगा।

हाथी छाप टॉप्स

हाथी छाप टॉप्स की ये डिजाइन इतनी शानदार है, कि क्या कहें, छोटे से इस टॉप्स में खूबसूरत हाथी बनी है, जो शुभता का प्रतीक है और कानों में खूब प्यारा लगेगा। इसे भी आप राखी या फिर हरियाली तीज में गिफ्ट देने के लिए ले सकती हैं।

साउथ इंडियन टॉप्स

साउथ इंडियन पैटर्न में टॉप्स इयररिंग की ये डिजाइन भी काफी लाजवाब है। इस तरह के टॉप्स साउथ की महिलाएं सिल्क साड़ी, लहंगा और सूट के साथ पहनती हैं, बारीक कारीगरी और एंटीक पॉलिश इसे शानदार लुक दे रही है।

चांदबाली स्टाइल टॉप्स

चांदबाली स्टाइल में टॉप्स की ये डिजाइन बहुत सुंदर है, छोटी सी चांदबाली टॉप्स आपकी बहन को खूब पसंद आएगी। इस तरह के इयररिंग साड़ी और सूट के साथ लाजवाब लगेंगे और बजट में भी आ जाएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

3K में खरीदें Gold Plated Chain, गुम या चोरी होने का भी नहीं रहेगा डर
शादी में देने के लिए चुनें 10K में पायल, खरीदें एक से बढ़कर एक डिजाइन