सावन की हरी साड़ी लगेगी शाही, पहनें 5-6 ग्राम वाली ट्रेंडी गोल्ड इयररिंग

Published : Jul 03, 2025, 05:52 PM IST
3 gram gold earring design matching Sawan festival green saree

सार

सावन में हरी साड़ी के साथ सोने के आभूषण पहनकर अपने रूप में चार चांद लगाएं। 3-6 ग्राम के खूबसूरत झुमके, टॉप्स, और ब्रजबाली के डिजाइन देखें जो आपके बजट में भी होंगे।

सावन की हरी साड़ी में दिखना है स्वप्न सुंदरी तो देर किस बात की हरी साड़ी के साथ जोड़ें सोने की चमक। जी हां इस बार आपकी साड़ी करेगी और भी ज्यादा शाइन आप सावन की हरियाली में पहने 3-4 ग्राम वाले खूबसूरत सोने के इयरिंग जो न सिर्फ आपकी साड़ी सुंदरता बढ़ाएगी बल्कि आपके चेहरे पर सोने की चमक चार चांद लगा देगी। सावन की हरियाली के साथ दिखना है सबसे सुंदर तो हो जाएं तैयार और पसंद करें अपने लिए अपनी फेवरेट गोल्ड इयररिंग। यहां हम आपके लिए सोने के कुछ खूबसूरत इयररिंग के डिजाइन लेकर आए हैं, जो बेहद खूबसूरत और आपके बजट में आ जाएंगे, हनजी ये सारे इयररिंग 3-4 ग्राम के वेट में आएंगे, जो आपकी सुंदरता को कई गुना तक बढ़ा देंगे। तो चलिए देखते हैं बिना देर किए ये सावन स्पेशल इयररिंग डिजाइन…

5-6 ग्राम वाली खूबसूरत सोने की इयररिंग (  5-6 Gram Gold Earring)

गोल्ड झुमका

गोल्ड झुमका की डिजाइन तो काफी प्यारी है और हो भी क्यों न क्योंकि हर महिला की पहली पसंद ही झुमका है। हर स्त्री चाहती है कि उसके पास एक न एक सोने का झुमका जरूर हो ऐसे में आपके सोने के झुमके की ख्वाहिश को पूरा करेगी ये 5-6 ग्राम वाली डिजाइन।

बंगाली टॉप्स

बंगाली टॉप्स की ये डिजाइन बहुत एलिगेंट और क्लासी है। अगर आपको सावन की हरी साड़ी के साथ चाहिए डिसेंट और स्टाइलिश लुक तो आप ऐसे बंगाली पैटर्न में टॉप्स बनवा सकती हैं, ये 5-6 ग्राम में बन जाएगा। ये कम वजन में हैवी लुक देने वाली टॉप्स आपके लुक को बनाएगी ब्यूटीफुल।

सुई धागा इयररिंग

सुई धागा के साथ ये इयररिंग 2-3 ग्राम में आ जाएगा, ये काफी स्टाइलिश और फैंसी है। सुई धागा इयररिंग सावन लुक के लिए परफेक्ट है, अगर आप मिनिमल और सोबर लुक चाहती हैं, तो हैवी इयररिंग पहनने के बजाए सुई धागा पहन सकती हैं।

गोल्डन ब्रजबाली

गोल्डन ब्रज बाली इयररिंग की ये डिजाइन भी सावन के लिए परफेक्ट है, ये न सिर्फ सुंदर है, बल्कि कानों की सुंदरता भी बढ़ाती है, अगर आप झुमका बाली से हटके डिजाइन चाहती हैं, तो गोल्ड की ये ब्रजबाली 5-6 ग्राम में बनकर तैयार हो सकती हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आलिया-कंगना सी पाएं शाइन! चुनें 1 ग्राम गोल्ड कंचन इयररिंग डिजाइन
Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना