Stud Earrings करेंगे लुक कंप्लीट ! गोल्ड नहीं 200रु में देखें लेटेस्ट डिजाइन

Published : Oct 31, 2025, 04:21 PM IST
stud earring designs

सार

Stud Earrings Designs: स्टड इय़ररिंग्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। यहां देखें 200 रुपए के अंदर बेहतरीन कलेक्शन, जो हर आउटफिट को निखार देंगे। पर्ल, से गोल्ड प्लेटेड कॉम्बो तक सब कुछ मिलेगा यहां। 

Stud Earrings: सोने का भाव आसमान छू रहा है। हर किसी के बजट में गोल्ड इयररिंग्स बनवाना फिट नहीं बैठता है। यही वजह है कि अब गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी ट्रेंड में आ गई हैं और महिलाओं को खूब पसंद भी रही है। ये दिखने में बिल्कुल असली सोने की तरह लगती है। सोने के झाला बनवाने की चाहत तक पूरी नहीं हो पाई है, तो स्टड इयररिंग्स के साथ फैशनेबल लुक पाया जा सकता है। हम आपके लिए ऑनलाइन मौजूद ऐसे ही कुछ डिजाइन लेकर आए है, जो कानों को भड़कीला लुक देने के साथ 200 रुपए के अंदर आ जाएंगी।

Gold Plated Studs

शादी-ब्याह में भारी भरकम ज्वेलरी ज्यादा पसंद की जाती है। सिल्क, बनारसी साड़ी को हैवी लुक देते हुए ऐसे गोल्ड प्लेटेड स्टड चुनें, जो दिखने में बिल्कुल 1 तोला के लगते हैं। इन्हें नग और फ्लोरल वर्क पर तैयार किया गया है। इसे टू पीस सेट संग ₹117 में खरीदा जा सकता है।

स्टाइलिंग टिप- फ्लोरल स्टड कैरी कर रही हैं तो गले का हार हल्का रखें, वरना लुक दब जाएगा।

ये भी पढ़ें- फैशनेबल और किफायती ! मोती-स्टोन नहीं 90% Off तक खरीदें पिंक मीनाकारी इयररिंग्स

Stud Earrings Design

मोती वर्क हर आउटफिट को एलीगेंट बना देता है। आप भी लंबे वक्त से पर्ल बेस्ड इयररिंग्स खरीदने की सोच रही है, तो इसे चुनें। व्हाइट मोती और मयूर डिजाइन वाले स्टड ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट है, ये चेहरे को बड़ा दिखाने के साथ काफी यूनिक लग रहे हैं। ये यंग गर्ल्स तो नहीं लेकिन मैरिड वुमन के लिए बढ़िया च्वाइस है। मीशो से इसे 187 रुपए में खरीदा जा सकता है।

स्टाइलिंग टिप- ये स्टड इयररिंग्स दक्षिण भारत ज्वेलरी से इंस्पायर्ड है। आप इसे कैरी करते हुए टेंपल ज्वेलरी स्टाइल बैंगल और नेकलेस भी पहन सकती हैं।

ये भी पढ़ें- असली-नकली में नहीं कर पाएंगे फर्क ! 300रु वाले गोल्ड प्लेटेड नेकलेस से पाएं ठाठ

Stud Earring Combo Set

स्टड इयररिंग्स रॉयल और क्लासी लगते हैं। इन्हें एथनिक के अलावा वेस्टर्न यहां तक फॉर्मल आउटफिट के साथ भी पहना जा सकता है। आप भी Earrings Designs कलेक्शन पसंद करती हैं तो ज्वेलरी कलेक्शन में स्टड इयररिंग्स शामिल करें। यहां पर चार अलग-अलग छोटे-बड़े स्टड का कॉम्बिनेशन है, जिन्हें जरूरत के हिसाब से पहना जा सकता है। ये मात्र 130 रुपए में लिस्टेड है, अधिक जानकारी के लिए मीशो विजिट करें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी मीशो से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन