
Latest Toe Ring Design: नवरात्रि का त्योहार सिर्फ पूजा-पाठ का नहीं बल्कि खूबसूरती और सजने संवरने का भी मौका होता है। महिलाएं इस दौरान अपने ट्रेडिशनल लुक को और निखारने के लिए खास ज्वेलरी पहनती हैं। पायल और बिछिया तो शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद अहम जूलरी माने जाते हैं। अगर आप इस बार पतली पायल के साथ हैवी लुक पाना चाहती हैं, तो बड़े साइज की हैवी टो रिंग यानी बिछिया पहन पांव की सुंदरता बढ़ा सकती हैं। ये न सिर्फ पैरों की खूबसूरती बढ़ाती हैं बल्कि आपके पूरे लुक में रॉयल टच ऐड करती हैं। आइए देखते हैं नवरात्रि 2025 के लिए कुछ खास हैवी टो रिंग डिजाइन, जो बढ़ाएंगे पांव की सुंदरता।
मोर शेप में ये हैवी टो रिंग दिखने में ही नहीं पहनने के बाद बहुत शानदार लगेगी। मोर डिजाइन में इस तरह के टो रिंग आपको मार्केट में आर्टिफिशियल और सिल्वर दोनों ही डिजाइन में मिल जाएंगे, जो दिखेंगे भी बहुत कमाल के। इसमें स्टोन का काम बहुत शानदार और फैंसी लुक दे रहा है।
इसे भी पढ़ें- Dimond Toe Ring Designs: ट्रेडिशनल को कहें अलविदा, अपनाएं अमेरिकन डायमंड चांदी बिछिया का ग्लैम
नवरात्रि का लाइट, चमक-दमक और शाइन में हर कोई ये चाहता है कि उसका आउटफिट से लेकर जूलरी तक सब कुछ अच्छे से शाइन करे। ऐसे में आज हम आपके लिए ये हैवी स्टोन वाली बड़ी साइज में टो रिंग की डिजाइन लाए हैं। ये सिर्फ दिखने में ही नहीं पहनने के बाद पांव की सुंदरता बढ़ाएगी।
घुंघरू वाले हैवी बिछिया आज के समय में रेगुलर नहीं पहनते लेकिन इस तरह नवरात्रि में पहनने के लिए बहुत सुंदर लगते हैं। इस तरह के डिजाइन पांव की सुंदरता को तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही ये पैरों पर यूनिक और स्टाइलिश भी लगते हैं।
इसे भी पढ़ें- Toe Rings Designs Style: बिछिया पहनने का नया ट्रेंड+स्टाइल, 5 डिजाइन से बदलेगी पैरों की रंगत
बड़े साइज में टो रिंग चाहिए तो आप इस तरह ऑक्सीडाइज पैटर्न में भी बिछिया देख सकती हैं। इस तरह की बिछिया चौड़े पांव पर खूब जचेगी, साथ ही पहनने के बाद पैरों को हैवी लुक देगी। ऑक्सीडाइज स्टाइल में इस तरह के पायल नवरात्रि के लिए परफेक्ट हैं।