Gold Black Beads Mangalsutra: 25 हजार में होगा काम, गले में पहनें ब्लैक मोती वाले 6 गोल्ड मंगलसूत्र

Published : Jul 04, 2025, 12:59 PM IST
Black Crystal Mangalsutra Gold Designs Latest

सार

Small Black Mani Mangalsutra Designs Ideas: ब्लैक क्रिस्टल गोल्ड मंगलसूत्र के 6 लेटेस्ट डिजाइन देखें जो इस सीजन हर वाइफ की ज्वेलरी बॉक्स में होने चाहिए। ये डिजाइन एलिगेंट, स्टाइलिश और रोजाना पहनने के लिए बेहद आरामदायक हैं।

मंगलसूत्र सिर्फ एक ज्वेलरी नहीं, बल्कि हर शादीशुदा महिला की पहचान और इमोशन से जुड़ा होता है। पहले ये सिर्फ ट्रेडिशनल पैटर्न में आते थे, लेकिन अब डिजाइंस में भी मॉडर्न ट्विस्ट जुड़ चुका है। ब्लैक क्रिस्टल गोल्ड मंगलसूत्र इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ये दिखने में एलिगेंट, स्टाइलिश और हल्के होते हैं, जिन्हें रोज पहनना भी आसान है। यहां देखें इनके लेटेस्ट 6 डिजाइन, जो इस सीजन हर वाइफ की ज्वेलरी बॉक्स में होने चाहिए।

1. सिंगल स्ट्रैंड ब्लैक क्रिस्टल मंगलसूत्र डिजाइन 

इसमें एक पतली सी चेन होती है जिसमें ब्लैक क्रिस्टल बीड्स इंटरवल पर लगे होते हैं और बीच में स्मॉल गोल्ड पेंडेंट। ये डेली यूज के लिए परफेक्ट हैं। ये साड़ी, कुर्ती, टॉप हर आउटफिट के साथ मैच होंगे। साथ ही इनको पहनकर बहुत हल्का और कंफर्टेबल फील होगा। वर्किंग वूमन के बीच ये सबसे ज्यादा डिमांड में है क्योंकि इसे हर समय पहना जा सकता है।

2. डबल लेयर्ड ब्लैक क्रिस्टल मंगलसूत्र डिजाइन

सिंपल साड़ी या कुर्ती पर पहनने के लिए ये मंगलसूत्र डिजाइन बहुत ग्रेसफुल लगते हैं। इसमें दो पतली चेन होती हैं जिनमें ब्लैक क्रिस्टल बीड्स लगे रहते हैं। बीच में गोल्ड फ्लावर या मोती पेंडेंट दिया जाता है। फेस्टिव और पार्टी वियर के लिए इससे नेकलाइन को फुल कवर मिलेगा।

3. क्रिस्टल एंड डायमंड पेंडेंट मंगलसूत्र डिजाइन

ट्रेडिशनल और मॉडर्न का मिक्स ये डिजाइन बेस्ट चॉइस है। इसमें ब्लैक क्रिस्टल बीड्स चेन में छोटा सा अमेरिकन डायमंड पेंडेंट जुड़ा होता है। डायमंड और ब्लैक बीड्स का कॉम्बिनेशन बहुत रॉयल दिखता है। आप इसे फॉर्मल और ट्रेडिशनल दोनों पर परफेक्टली पहन सकती हैं। ये हल्का लेकिन स्टाइलिश दिखेगा।

4. हार्ट शेप ब्लैक क्रिस्टल मंगलसूत्र डिजाइन

नई दुल्हनों के लिए हार्ट शेप ब्लैक क्रिस्टल मंगलसूत्र डिजाइन पहली पसंद बन चुका है क्योंकि ये गोल्ड-डायमंड का बजट फ्रेंडली ऑप्शन है। ब्लैक क्रिस्टल बीड्स चेन के साथ हार्ट शेप पेंडेंट जुड़ा होता है जिसमें गोल्ड या डायमंड वर्क रहता है। रोमांटिक और क्यूट लुक के लिए इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज पर ये अच्छा लगता है।

5. लॉन्ग चेन ब्लैक क्रिस्टल मंगलसूत्र डिजाइन

लॉन्ग लेंथ चेन में ब्लैक क्रिस्टल बीड्स की एक ही लाइन होती है और बड़ा गोल्ड पेंडेंट जुड़ा होता है। ट्रेडिशनल और एथनिक लुक के लिए ये शादी, तीज, करवाचौथ जैसे फंक्शन में परफेक्ट रहेगा। इसे पहनकर नेक को लंबा और स्लिम लुक मिलता है। जो महिलाएं हैवी नेकपीस नहीं पहनना चाहतीं, उनके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।

6. बीड्स एंड चैन मिक्स मंगलसूत्र डिजाइन

इसमें आधी चेन ब्लैक क्रिस्टल बीड्स की होती है और आधी सिंपल गोल्ड चैन, साथ ही बीच में छोटा पेंडेंट जुड़ा रहता है। मॉडर्न ब्राइड्स के बीच ये पॉपुलर है क्योंकि ये क्लासी और यूनिक लगता है। आप टॉप और जींस के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन