लाख रुपए पहुंचे गोल्ड को मारो गोली, बनवाएं सस्ते और सुंदर सिल्वर मंगलसूत्र डिजाइन

Published : Jul 26, 2025, 11:54 AM ISTUpdated : Jul 26, 2025, 11:56 AM IST
Buy Beautiful silver mangalsutra designs Amidst Gold Prices Cross 1 Lakh Rs

सार

Affordable Silver Mangalsutra Jewellery for Women: अगर आप शादीशुदा जीवन की पहचान मंगलसूत्र को बनाए रखना चाहती हैं लेकिन महंगे सोने में निवेश नहीं कर पा रहीं, तो चांदी में बने सुंदर और ट्रेंडी मंगलसूत्र डिजाइन आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं।  

DID YOU KNOW ?
सोना-चांदी कीमत
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने की कीमत 98388 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसी तरह चांदी की कीमत 1114342 रुपये प्रति किलो है।

महंगाई के इस दौर में सोना आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है। हर रोज बदलती कीमतों के साथ अब सोने का मंगलसूत्र बनवाना एक बड़ा खर्च बन गया है। ऐसे में अगर आप भी ट्रेडिशनल और सुंदरता के साथ-साथ बजट का भी ध्यान रखना चाहती हैं, तो चांदी से बने मंगलसूत्र आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन बन सकते हैं। चांदी हल्की होती है, सस्ती होती है और इसमें मिलने वाले डिजाइंस भी अब बिल्कुल नए और फैशनेबल अंदाज में आते हैं। यहां देखें कुछ लेटेस्ट और स्टाइलिश चांदी के मंगलसूत्र डिजाइंस, जो देखने में एकदम स्टाइलिश लगते हैं लेकिन दाम में बेहद किफायती हैं।

ऑक्सिडाइज्ड चांदी का मंगलसूत्र 

अगर आपको थोड़ा ट्रेडिशनल लुक पसंद है, तो ऑक्सिडाइज्ड चांदी का मंगलसूत्र बेस्ट रहेगा। इसका काला-सिल्वर कॉम्बिनेशन हर साड़ी या सूट पर जंचता है। इसमें छोटे-छोटे मोतियों के साथ कलश या कमल जैसे कई पेंडेंट पैटर्न की छोटी-छोटी डिजाइनें आपको मिल जाएंगी। 

और पढ़ें-  चांदी के ट्रेंडी 7 बिछिया डिजाइन, लाइटवेट में लगेंगे लाजवाब

पेंडेंट स्टाइल सिल्वर मंगलसूत्र 

इस तरह के डिजाइंस में चांदी की पतली चेन होती है और बीच में एक अट्रैक्टिव पेंडेंट लगा होता है। यह डिजाइन खासकर नई उम्र की महिलाओं को बहुत पसंद आता है, क्योंकि ये दिखने में मॉडर्न लगता है और पहनने में बेहद हल्का होता है।

डबल चेन स्टाइल मंगलसूत्र 

अगर आप चाहती हैं थोड़ा भारी लुक लेकिन कम बजट में, तो डबल चेन वाला चांदी का मंगलसूत्र बढ़िया विकल्प है। इसकी दो चेनें और बीच में जड़े हुए छोटे सफेद पत्थर इस डिजाइन को रॉयल लुक देते हैं।

और पढ़ें-  सेफ इन्वेस्टमेंट रहेंगे लाइटवेट गोल्ड ब्रेसलेट, 6 डिजाइंस जरूर ट्राई करें

ब्लैक बीड्स के साथ पारंपरिक चांदी मंगलसूत्र 

काली मनकों वाली चांदी की चेन पारंपरिक मंगलसूत्र का एक सुंदर रूप है। इसमें सादगी के साथ वह सभी मान्यताएं भी बनी रहती हैं जो एक विवाहित स्त्री के मंगलसूत्र से जुड़ी होती हैं। आपके इस बार ऐसे डिजाइन जरूर आजमाना चाहिए। 

चांदी और स्टोन वर्क वाला मंगलसूत्र डिजाइनों 

चांदी की पॉलिशिंग के साथ लाल या हरे रंग के स्टोन इसमें लगाए जाते हैं, जो इसे बिल्कुल महंगे मंगलसूत्र की तरह दिखाते हैं। ये डिजाइंस शादी, त्यौहार या पारिवारिक फंक्शन में पहनने के लिए एकदम खास रहेंगे।

नक्काशीदार सिल्वर मंगलसूत्र 

चांदी पर की गई महीन नक्काशी वाला मंगलसूत्र बिल्कुल हस्तशिल्प जैसा लगता है। यह उन महिलाओं के लिए एक खास विकल्प है जो यूनिक लुक पसंद करती हैं और अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।

स्लीक और सिंपल सिल्वर मंगलसूत्र डिजाइन

कुछ महिलाओं को ज्यादा इंट्रीकेट जटिल डिजाइनों की बजाय सादगी पसंद होती है। उनके लिए पतली चांदी की चेन में छोटा सा मोती या तारे जैसी कोई पैटर्न लगाकर बना मंगलसूत्र एक परफेक्ट ऑप्शन है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

3Gm में लें नथ की फैंसी डिजाइन, शादी के लिए बनवाएं मजबूत पीस
Bangle Box: 10 सालों तक चमक रहेगी बरकरार, खरीदें बैंगल बॉक्स