धनतेरस में 1 ग्राम गोल्ड से बनवाएं हार इयररिंग्स या मांगटीका, देखें सस्ती ज्वेलरी के लेटेस्ट डिजाइन

Published : Oct 11, 2025, 12:14 PM IST
ज्वेलरी

सार

1 gram gold plated jewellery: धनतेरस पर अगर असली सोना खरीदना मुश्किल हो, तो चुनें 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी। स्टाइलिश चोकर, झुमकी, स्टड, रानी हार और मांगटीका जैसे खूबसूरत डिजाइन अब कम दाम में पाएं और दिवाली पर बनें सबसे खास।

Dhanteras jewellery Design: सोने के तेजी से बढ़ते दाम के कारण धनतेरस में गोल्ड ज्वेलरी खरीदना ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल का काम बन गया है। ऐसे में दूसरे विकल्प के रूप में आप कम दाम में 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी खरीद सकते हैं। सिर्फ 1 ग्राम गोल्ड में आपको हैवी हार से लगाकर स्टेटमेंट इयररिंग्स मिल जाएंगी। आप खूबसूरत ज्वेलरी खरीदें और ज्यादा खर्चे की चिंता भी न करें। आइए देखते हैं गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी के कुछ खास डिजाइंस।

धनतेरस में खरीदें गोल्ड प्लेटेड चोकर डिजाइन

डिजाइनर गोल्ड प्लेटेड चोकर दिखने में असली गोल्ड का लग रहा है लेकिन इसमें एक ग्राम का सोने का पानी चढ़ा हुआ है। आप धनतेरस के दिन ऐसे फैंसी चोकर डिजाइन खरीद सकती हैं। सिर्फ चोकर ही नहीं आपको एक ग्राम गोल्ड में लंबे रानी हार भी मिल जाएंगे। इन्हें मैचिंग इयररिंग्स के साथ खरीद कर खूबसूरत सेट तैयार करें। आप दिवाली में ऐसे हार पहनकर सज जाएं। 

और पढ़ें: Punjabi Chura Sale: सस्ते में खरीदें पंजाबी चूड़ा, 89 % तक ऑफ में मिल रही एक से बढ़ के एक डिजाइन

खरीदें गोल्ड प्लेटेड मांगटीका

करवा चौथ से लेकर कई फेस्टिवल में महिलाएं मांगटीका लगाकर सजती हैं। अगर अब तक आप आर्टिफिशियल मांगटीका से काम चला रही हैं, तो 1 ग्राम का गोल्ड प्लेटेड मांगटीका खरीद लें। मांग टीका में आपको सर्कल डिजाइन से लगाकर हार्ट शेप या फिर ओवल डिजाइन भी मिल जाएंगी, जो दिखने में काफी खूबसूरत लगती है। आप चाहे तो गोल्ड प्लेटेड मांग टीका में लटकन वर्क भी चुन सकती हैं। अगर ऐसे मांग टीका को आप सुरक्षित रखेंगे, तो सालों सालों इनकी चमक बरकरार रहेगी।

और पढ़ें: Temple Jewellery: 70% की छूट में खरीदें 3 टेंपल हार, दिवाली सेल में बंपर बचत के साथ होगी तारीफ

हैवी से लेकर खरीदें लाइटवेट इयररिंग्स

1 ग्राम की गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स में आप स्टड या फिर झुमकी डिजाइन क्रिएट करवा सकती हैं। सुंदर मनपसंद डिजाइन इयररिंग्स सुनार से कहकर कस्टमाइज कराएं। आप चाहे तो स्टेटमेंट हैवी इयररिंग्स भी 1 ग्राम के सोने में बनावा सकती हैं। इसमें अपनी मनपसंद का वर्क चुनें और धनतेरस के दिन शॉपिंग करें। अगर साथ में नेकलेस भी ले रही हैं, तो ध्यान रखें कि हार से मैच करती हुई इयररिंग डिजाइन चुनें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन