Diamond Mangalsutra Ideas 2025: छोड़ें दादी-मम्मी के जमाने के मंगलसूत्र! 6 ट्रेंडी डायमंड डिजाइन से सजाएं गला

Published : Jul 05, 2025, 12:19 PM IST
Diamond Mangalsutra Trendy Designs Gold Ideas For Married Girl

सार

Diamond Mangalsutra Designs for Women: पुराने मंगलसूत्र को नया लुक दें या शादी के लिए मॉडर्न डिजाइन चुनें! 6 लेटेस्ट डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन्स देखें जो आपके गले को रॉयल और स्टाइलिश बनाएंगे। ऑफिस से लेकर पार्टी तक, हर जगह जंचेंगे ये डिज़ाइन्स।

मंगलसूत्र हर शादीशुदा औरत की पहचान होता है। लेकिन बदलते फैशन और जूलरी ट्रेंड्स के साथ अब भारी और पारंपरिक डिजाइन की जगह लाइटवेट, फैंसी और डायमंड स्टाइल मंगलसूत्र ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप भी सोच रही हैं कि कैसे अपने पुराने मंगलसूत्र को ट्रेंडी ट्विस्ट दें या नई शादी में मॉडर्न मंगलसूत्र लें, तो यहां देखिए 6 लेटेस्ट डायमंड डिजाइन आइडियाज, जो आपके गले को रॉयल और स्टाइलिश लुक देंगे।

1. सोलिटेयर डायमंड पेंडेंट मंगलसूत्र डिजाइन

अगर आपको सिंपल और क्लासी डिजाइन पसंद हैं तो सोलिटेयर डायमंड पेंडेंट मंगलसूत्र बेस्ट रहेगा। इसमें पतली ब्लैक बीड चेन होती है, जिसके सेंटर में एक सोलिटेयर कट डायमंड पेंडेंट लगा होता है। यह डिजाइन ऑफिस, पार्टी या डेली वियर. हर जगह परफेक्ट लगेगा। साड़ी हो या वेस्टर्न आउटफिट, इसका एलिगेंट लुक सब पर जमेगा।

2. हार्ट शेप डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन

हार्ट शेप हमेशा से रोमांस और प्यार का सिंबल रहा है। यही वजह है कि हार्ट शेप डायमंड मंगलसूत्र न्यूली वेड्स और यंग मैरिड वूमन के बीच बहुत पॉपुलर है। गोल्ड प्लेटेड चेन में लगे हार्ट शेप डायमंड पेंडेंट का शाइन आपके गले को तुरंत हाइलाइट कर देगा। इसे जींस-टॉप, कुर्ता या वन पीस के साथ भी पहन सकती हैं।

3. फ्यूजन डायमंड मंगलसूत्र डिजाइंस 

फ्यूजन डायमंड मंगलसूत्र में ट्रेडिशनल ब्लैक बीड्स और मॉडर्न जियोमेट्रिक डायमंड पेंडेंट का परफेक्ट मिक्स होता है। अगर आप वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न दोनों में मैच करने वाला मंगलसूत्र चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें छोटे डायमंड्स को रोम्बस, स्क्वायर या ओवल शेप में सेट किया जाता है जिससे स्टाइल और ग्रेस दोनों बढ़ जाते हैं।

4. फ्लोरल डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन

फूलों से इंस्पायर्ड फ्लोरल डायमंड मंगलसूत्र हमेशा Evergreen रहते हैं। गोल्ड प्लेटेड बेस में लगे डायमंड फ्लावर पैटर्न इसे बहुत ही फेमिनिन और एलिगेंट लुक देते हैं। अगर आपकी पसंद थोड़ी ट्रेडिशनल है लेकिन उसमें मॉडर्न टच भी चाहती हैं तो यह डिजाइन ट्राय करें। इसे शादी, फेस्टिवल या डेली वियर, हर मौके पर पहन सकती हैं।

5. मल्टी लेयर डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन 

अगर आप चाहती हैं कि आपका मंगलसूत्र बाकी सबसे अलग दिखे तो मल्टी लेयर डायमंड मंगलसूत्र बेस्ट ऑप्शन है। इसमें दो या तीन लेयर की ब्लैक बीड चेन होती है और बीच में डायमंड स्टडेड पेंडेंट। यह देखने में थोड़ा हेवी लगता है लेकिन वेट में लाइटवेट रहता है। शादी, रिसेप्शन या ग्रैंड फंक्शन में इसे पहनें, सबकी नजरें आपके गले पर टिक जाएंगी।

6. इनफिनिटी डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन 

इनफिनिटी साइन का मतलब होता है एवरलास्टिंग लव और बॉन्ड। यही वजह है कि इनफिनिटी डायमंड मंगलसूत्र आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। पतली गोल्ड प्लेटेड चेन में इनफिनिटी शेप का डायमंड पेंडेंट लगा होता है, जो सिंपल होने के बावजूद बहुत रॉयल लगता है। यह डिजाइन खासकर ऑफिस गोइंग वूमन और मॉडर्न ब्राइड्स के लिए परफेक्ट है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Stud Earrings: 20 साल तक डामयंड की शान ! फैंसी स्टड डिजाइन
लाइफटाइम रॉयल्टी का एहसास, शान से पहनें 5 राजस्थानी हार