
Earrings designs For short hair:शॉर्ट हेयरस्टाइल आजकल बहुत ट्रेंड में है, यह न सिर्फ स्टाइलिश लगता है बल्कि फेस कट और जूलरी को भी हाईलाइट करता है। लेकिन जब बाल छोटे हों, तो सही इयररिंग्स चुनना और भी जरूरी हो जाता है, ताकि वो लुक को और निखार सके। अगर आपके भी बाल छोटे हैं और आप सोच रही हैं कि किस तरह की इयररिंग्स आपके ऊपर सबसे ज्यादा खूबसूरत और गॉर्जियस लगेंगी, तो ये आर्टिकल खास आपके लिए है।
शॉर्ट हेयर के साथ हूप्स का स्टाइल कभी फेल नहीं होता। ये क्लासिक और ट्रेंडी दोनों होते हैं। गोल शेप का हूप आपके जबड़े की बनावट को उभारता है और चेहरे को फ्रेश लुक देता है। गोल्ड या सिल्वर मीडियम साइज हूप्स ऑफिस डेट नाइट, कैजुअल डे के लिए परफेक्ट है।
छोटे बालों में अगर आप कोई इयररिंग्स चाहती हैं जो कम बोल्ड हो लेकिन स्टेटमेंट भी बने, तो चंकी स्टड्स बेस्ट हैं। मोती, जेमस्टोन या डिजाइनर स्टड्स आपके लुक में एलीगेंस लाते हैं।पर्ल स्टड्स, ऑक्सीडाइज्ड स्टड्स, क्वर्की डिजाइंस आप किसी भी ओकेजन के लिए चुन सकती हैं।
अगर आप थोड़ा ड्रामा और एलिगेंस चाहती हैं, तो डैंगलर इयररिंग्स परफेक्ट हैं। ये छोटे बालों के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं क्योंकि ये आपके नेक एरिया को भी हाईलाइट करते हैं। क्रिस्टल डैंगलर्स, बीडेड डिजाइन, स्लिम गोल्डन चेन डैंगलर्स को आप चुन सकती हैं। एथनिक आउटफिट पर यह काफी सुंदर लगता है।
ड्रॉप इयररिंग्स छोटे बालों के साथ बेहद सॉफ्ट और खूबसूरत लुक देती हैं। खासकर अगर आप कोई ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रही हों, तो ये एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। कुंदन, पर्ल या झूमकी ड्रॉप्स आप फेस्टिव फंक्शन या क्लासिक डिनर के लिए चुन सकते हैं।
शॉर्ट हेयर के साथ ईयर कफ्स की डिटेलिंग और शेप एकदम उभरकर सामने आती है। अगर आप बोल्ड, ट्रेंडी और हटके कुछ चाहती हैं, तो यह एक शानदार विकल्प है।