
कई बार गलत इयररिंग के चुनाव के कारण कान खिंच जाते हैं और उनमें दर्द शुरू हो जाता है। ऐसा अक्सर हैवी इयररिंग्स चुनने के कारण होता है। अगर आप स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन रही हैं, तो उसको लेकर आपको सावधानी रखनी होगी। इयररिंग्स का चुनाव करते समय उन्हें हाथों में पकड़े और वजन जरूर चेक कर लें। अगर हैवी इयररिंग्स हैं, तो ऐसे इयररिंग्स को पहनने से बचे, वरना आपके कान खिंचे खिंचे दिखेंगे और कानों में समस्या भी पैदा हो सकती है। आइए जानते हैं ऐसे कुछ टिप्स के बारे में जिससे कि आपके कान इयररिंग्स पहनने के बाद खिंचे हुए नहीं दिखेंगे और हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स आपके ओवरऑल लुक को खूबसूरत भी बनाएगा।
आम तौर पर आर्टिफिशियल स्टेटमेंट इयररिंग्स बेहद हल्के होते हैं। इनमें ऐसे पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है, जो भारी नहीं होता। लेकिन कुछ इयररिंग्स ऐसे भी होते हैं, जो ज्यादा वजन के होते हैं। आप इन्हें खरीदने के दौरान एक बार पहन कर देखें। अगर यह भारी महसूस हो रहे हैं, तो इन्हें ना खरीदें। इयररिंग्स इयरलोब में डालकर देखें और फिर खरीदें।
कुछ हैवी दिखने वाले इयररिंग्स में एक्स्ट्रा क्लिप-ऑन सपोर्ट लगाया जा सकता है, जो कानों पर कम प्रेशर डालता है। अगर आपने स्टेटमेंट इयररिंग्स खरीदें तो दुकानदार से एक्स्ट्रा क्लिप-ऑन सपोर्ट के बारे में पूछे। ऐसा करने से भी कानों में वजन ज्यादा नहीं पड़ेगा और वो खिंचे नहीं दिखेंगे।
मार्केट में सिलिकॉन ईयरलिफ्टर सपोर्ट मिलते हैं, जो इयररिंग के वेज को कान पर बांट देते हैं और कान खिंचे नहीं दिखते हैं। आपको ऐसे सिलिकॉन सपोर्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।
और पढ़ें: No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
अगर आपको मजबूरी में पार्टी के दौरान हैवी इयररिंग्स पहनना ही पड़ रहा हैं, तो आप उन्हें कुछ समय पहनने के बाद उतार दें और रोजाना इयरलोब पर नारियल तेल के साथ विटामिन ई तेल भी लगाएं। ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट रहती है और कान खिंचने का रिस्क भी काफी हद तक कम हो जाता है।
और पढ़ें: हैंड जूलरी का लौटा क्रेज! नीता अंबानी से खरीदें गोल्ड प्लेटिंग हथफूल