22KT Jhumka Design: बेटी की शादी के लिए अभी से बनवा लें शानदार झुमका, डिजाइन देख कर लें पसंद

Published : Aug 28, 2025, 10:36 PM IST
Fancy 22Kt jhumka design for daughter

सार

Latest 22Kt Fancy Jhumka Designs for Girls: बेटी की शादी होनी है या फिर तैयारी अभी से शुरु कर दी है, तो गोल्ड जूलरी बनवाना अभी से करें धीरे-धीरे शुरू। आपकी बेटी के लिए हम लाएं हैं, 22 केरेट में झुमके के कुछ फैंसी डिजाइन।

Light Weight 22KT Fancy Jhumka Design: अमीर हो या फिर गरीब भारत में बेटी के होते ही मां-बाप को उसकी शादी की चिंता होने लगती है। आज भी बेटी कितनी भी पढ़ी-लिखी हो, नौकरी में हो या फिर कुछ न भी कर रहे हो मां बाप को उसकी शादी की चिंता हमेशा रहती है। बहुत से लोग अपनी बेटी के लिए जेवर-गहने बनवाने लगते हैं, तो वहीं बहुत से लोग पैसा इकट्ठा करना शुरू करते हैं। ऐसे में अगर आपकी भी बेटी है या उसकी शादी होने वाली है, तो आज हम झुमके की कुछ फैंसी डिजाइन लाए हैं, जिसे आप 22 कैरेट में बनवा सकती हैं। यहां हम ट्रेडिशनल से मॉडर्न तक झुमका के कुछ शानदार डिजाइन लाए हैं। सारे डिजाइन एक से बढ़कर एक है, जो सालों तक ट्रेंड में रहेंगे। अगर आपको भी झुमका पहनना है, या बेटी के लिए लेना है, तो ये डिजाइन देख सकते हैं।

बेटी के लिए खरीदें झुमके की शानदार डिजाइन (New Fancy 22Kt Jhumka Design Collection)

टेंपल स्टाइल फैंसी झुमका डिजाइन

टेंपल स्टाइल में फैंसी झुमका की ये डिजाइन आपको 22 कैरेट गोल्ड में मिल जाएगी। अगर आपको गोल्ड पॉलिश नहीं पसंद तो आप इस तरह फैंसी एंटीक पॉलिश भी करवा सकते हैं। ये दिखने में कमाल और पहनने में लाजवाब लगेगी। खास बात ये है कि ये एवग्रीन डिजाइन है, जो दस साल बाद भी ट्रेंड में रहेगी।

इसे भी पढ़ें- 10 GM Temple Jhumka: कम दाम में भारी लुक! टेंपल स्टाइल झुमका से पाएं ब्राइडल फील

बाली के साथ झुमका

बाली के साथ झुमका की ये डिजाइन आपको सिंगल में डबल का मजा देगी। आप इस तरह बाली वाली झुमका पहन अपनी सुंदरता बढ़ा सकती हैं, जो कि पहनने पर भी बहुत कमाल लगेगी। गोल्डन या फिर एंटिक पॉलिश आप अपने हिसाब से चुन सकती हैं। आप चाहें तो झुमके को टेंपल स्टाइल में भी बनवा सकती हैं।

चेन वाली झुमका

चेन वाली झुमका की ये डिजाइन भी बहुत कमाल की है, इस तरह की खूबसूरत झुमका पहनने में तो शानदार लगेगी ही, साथ ही ये ट्रेडिशनल लुक भी देती है। चेन वाली झुमका को आप जड़ाऊ या प्लेन किसी भी पैटर्न में ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- सेलिब्रिटी स्टाइल झुमका की ये डिजाइन राखी से नवरात्रि दिवाली तक, हर फेस्टिवल के लिए बेस्ट

फ्लावर टॉप्स वाला झुमका

फ्लावर डिजाइन में टॉप और फिर उसमें अटैच झुमका का ये लुक काफी स्टाइलिश और क्लासी लग रहा है। ऐसे पीस आपको कम ही मिलेगा, आप चाहें तो ऑर्डर में बनवा भी सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन