
Latest Floral Toe Ring Design: बिछिया औरत के पांव की सुंदरता ही नहीं, सुहाग की अहम निशानी है, जिसे हर महिला अपने पांव की उंगलियों में पहनती हैं। बिछिया की फैंसी, हैवी, सिंपल, प्लेन और आर्टिफिशियल समेत कई तरह की डिजाइन महिलाएं जरूर पहनती हैं। ऐसे में अगर आप वर्किंग हैं और ऑफिस के लिए कुछ खास और स्टाइलिश बिछिया पीस चाहिए, तो यहां हम आपके लिए कुछ शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं। बिछिया की ये डिजाइन फ्लोरल पैटर्न में मिल जाएगी, जिसे आप बहुत ही सुंदरता से अपने पांव में सजा सकती हैं। आर्टिफिशियल से लेकर सिल्वर और ऑक्सीडाइज तक यहां हम आपके लिए बिछिया के कुछ बेहतरीन डिजाइन है, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से पहन सकती हैं।
सिल्वर फ्लोरल बिछिया की ये डिजाइन देखने में बहुत सुंदर और एलिगेंट लग रही है। इस तरह की डिजाइन आप ऑफिस, घर और किसी इवेंट में पहनकर जा सकती हैं। फ्लावर शेप में बिछिया की इस डिजाइन में आपको न सिर्फ स्टोन मिलेगा, बल्कि साइन भी मिलेगा जो काफी जचेगा।
इसे भी पढ़ें- Stone Work Toe Ring Design: हर कदम पर मिलेगा तारीफ! स्टोन वर्क बिछिया से पाएं मॉडर्न ट्विस्ट
ऑक्सीडाइज फ्लोरल डिजाइन में बिछिया की ये डिजाइन नॉर्म साइज से थोड़ी बड़ी लेकिन स्टाइलिश है। इस तरह की डिजाइन पांव को हैवी और एलिगेंट लुक देती है। बिछिया की ये प्यारी डिजाइन आपकी पांव पर खूब जचेगी। ऑक्सीडाइज बिछिया आपको 100-200 रुपये तक मिल जाएगा और पहनने में प्यारा लगेगा।
एडी स्टोन के काम के साथ फ्लोरल शेप में बिछिया की ये डिजाइन वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट पीस है। इस तरह की डिजाइन आप चांदी में खरीद सकते हैं, या फिर आप इसे आर्टिफिशियल पैटर्न में भी खरीद सकते हैं।
सिल्वर और ऑक्सीडाइज के बाद अब आते हैं, गोल्डन कलर में फ्लोरल बिछिया की इन डिजाइन में देखने में ये आपको छोटे और मिनिमल लगेंगे, लेकिन पहनने के बाद पांव पर इस तरह के डिजाइन काफी एलिगेंट और क्लासी लगेंगे। ऑफिस वियर और मिनिमल पहनने वालों के लिए इस तरह के डिजाइन काफी शानदार है।
इसे भी पढ़ें- मानसून की धुंधली धूप में खिलकर दिखेगी पांव की सुनहरी बिछिया, सास-ननद करेगी डिट्टो कॉपी