Gold Earrings Stud: डेली के लिए गोल्ड स्टड इयररिंग, 2 ग्राम में बनवाएं ऐसे टॉप्स

Published : Jan 17, 2026, 02:19 PM IST

2 Gram Gold Stud Earrings: गोल्ड स्टड इयररिंग ना कानों में भारी लगते हैं और न ही बार-बार उतारने की जरूरत पड़ती है। खास बात यह है कि 2 ग्राम वजन वाले गोल्ड स्टड्स बजट में भी आते हैं और हर उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं।

PREV
16
डेली के लिए गोल्ड स्टड इयररिंग, 2 ग्राम में बनवाएं ऐसे टॉप्स

आज की मॉडर्न वर्किंग वूमन और कॉलेज-गोइंग गर्ल्स के लिए गोल्ड स्टड इयररिंग (Gold Earrings Stud) सबसे परफेक्ट चॉइस बन चुके हैं। ये न तो बहुत भारी लगते हैं और न ही जरूरत से ज्यादा सिंपल। 2 ग्राम गोल्ड स्टड्स रोज पहनने के लिए कंफर्टेबल, बजट-फ्रेंडली और हर आउटफिट के साथ सूट करने वाले होते हैं। अगर आप भी डेली-वियर गोल्ड स्टड इयररिंग बनवाने की सोच रही हैं, तो नीचे दिए गए ये 5 ट्रेंडी डिजाइंस जरूर देखें।

26
मिनी बॉल गोल्ड स्टड डिजाइंस

डेली यूज के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डिजाइनों में मिनी बॉल गोल्ड स्टड सबसे ऊपर आते हैं। इनका गोल और सादा डिजाइन हर तरह के आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाता है। ऑफिस जाने वाली महिलाएं हों या कॉलेज स्टूडेंट्स, यह स्टड पूरे दिन पहनने पर भी कानों में कोई परेशानी नहीं करते। हल्के वजन और क्लासिक लुक की वजह से यह डिज़ाइन सालों तक ट्रेंड में रहता है।

36
डॉट टेक्सचर गोल्ड स्टड इयररिंग

डेली यूज में टिकाऊपन चाहने वालों के लिए डॉट टेक्सचर गोल्ड स्टड एक स्मार्ट चॉइस हैं। इन पर किया गया हल्का टेक्सचर न सिर्फ इन्हें अलग लुक देता है बल्कि छोटे स्क्रैच भी नजर नहीं आने देता। यही वजह है कि यह डिजाइन रोज पहनने के बावजूद लंबे समय तक नया जैसा दिखता है और कम मेंटेनेंस में चलता है।

46
फ्लोरल मोटिफ गोल्ड स्टड इयररिंग

अगर आप सादगी के साथ थोड़ा ट्रेडिशनल टच चाहती हैं, तो फ्लोरल मोटिफ गोल्ड स्टड एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। छोटे फूल के आकार में बने ये स्टड कॉटन साड़ी, सलवार सूट और कुर्ती जैसे एथनिक कपड़ों के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं। इनका फाइन वर्क और सॉफ्ट फिनिश डेली वियर के बावजूद आपको एक एलिगेंट लुक देता है, जो पूजा-पाठ या ऑफिस दोनों के लिए सूटेबल रहता है।

56
टैसल्स वर्क मिनी गोल्ड स्टड डिजाइन

जो महिलाएं डेली वियर में भी हल्की-सी चमक पसंद करती हैं, उनके लिए टैसल्स वर्क मिनी गोल्ड स्टड बेस्ट रहते हैं। बीच में लगा छोटा सा व्हाइट स्टोन चेहरे पर इंस्टेंट ब्राइटनेस लाता है, लेकिन डिजाइन ओवर नहीं लगता। ऑफिस, कैज़ुअल आउटिंग या छोटी-सी पार्टी, हर मौके पर यह स्टड संतुलित और स्टाइलिश लुक देता है।

66
स्क्वायर शेप गोल्ड स्टड मिनिमल इयररिंग

आजकल मॉडर्न लुक पसंद करने वाली महिलाओं के बीच स्क्वायर शेप मिनिमल गोल्ड स्टड भी काफी ट्रेंड में हैं। ज्योमेट्रिक डिज़ाइन होने की वजह से ये स्टड बहुत क्लीन और स्मार्ट दिखाई देते हैं। वेस्टर्न टॉप्स, कुर्ता-पैंट या फॉर्मल आउटफिट्स के साथ ये आसानी से मैच हो जाते हैं। कम वजन में तैयार होने के कारण ये पूरे दिन पहनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट माने जाते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories