Gold Kada Bangles: 2 ग्राम में भारीपन, ऐसे गोल्ड कड़ा की कराएं प्री-बुकिंग

Published : Jan 03, 2026, 08:08 PM IST

Gold ka kada Designs Price: अगर आप कम बजट में भी भारी दिखने वाला गोल्ड कड़ा बैंगल चाहती हैं, तो 2 ग्राम वाले ये डिजाइंस आपके लिए परफेक्ट हैं। सादगी, मजबूती और रॉयल लुक कॉम्बिनेशन इन कड़ों को आज की सबसे स्मार्ट जूलरी चॉइस बनाता है।

PREV
15

आजकल शादी-पार्टी से लेकर डेली वियर तक गोल्ड कड़ा बैंगल्स (Gold Kada Bangles) का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। खास बात ये है कि अब सिर्फ 2 ग्राम गोल्ड में भी ऐसे कड़े मिल रहे हैं, जो देखने में भारी और रॉयल लगते हैं। कम वजन, कम बजट और फुल ट्रेडिशनल लुक, इसी वजह से महिलाएं बच्चा होने से पहले इन गोल्ड कड़ा डिजाइंस की प्री-बुकिंग करा रही हैं।

25

प्लेन पॉलिश्ड गोल्ड कड़ा विद किड्स इमोजी

हल्का और सॉफ्ट पॉलिश्ड गोल्ड कड़ा, बिना किसी भारी कारीगरी के बहुत सुंदर लगता है। आप अपने बच्चे के लिए इस तरह का क्यूट किड्स इमोजी मोटफि्स वाला गोल्ड बैंगल बनवा सकती हैं। ये डिजाइन भारी वजन नहीं होते हैं और इसकी वजह से बच्चे परेशान भी नहीं होंगे। ये आपको 18 कैरेट गोल्ड में 2 ग्राम में 20000 तक के मिल जाएंगे।

35

डिवाइन पेंडेंट वाले गोल्ड कड़ा 

कुछ ट्रेडिशनल और डिवाइन चाहिए तो फिर इस तरह का फैंसी मिडिल पेंडेंट वाला गोल्ड कड़ा चुनें। इसमें आपको ओम, गणेशजी और लक्ष्मी जैसे मोटिफ्ट वर्क के बैंगल मिल जाएंगे। एथनिक फील वाले ये डिजाइन भी 17000 की शुरुआती रेंज में मिल जाएंगे।

45

मीनाकारी वर्क गोल्ड कड़ा डिजाइन

ट्विस्ट पैटर्न और स्लिम बॉर्डर वाले इस तरह के फैंसी मीनाकारी वर्क वाले गोल्ड कड़ा भी काफी ट्रेंड में हैं। इस डिजाइन में थोड़ा स्टाइल दिखता है। साथ ही ये पहनने पर बहुत ही सुंदर दिखते हैं। इसे आप 18,000 की शुरुआती रेंज में ले सकती हैं।

55

स्लीक पैटर्न और ब्लैक बीड्स गोल्ड कड़ा

स्लिम, गोल्ड और चिकनी शाइन वाला कड़ा भी बेस्ट पैटर्न है। हल्के पैटर्न इस तरह के ब्लैक बीड्स गोल्ड कड़ा भी सुंदर लगते हैं। इसमें वॉल्यूम दिखता हैं और पहनने में बहुत आरामदायक रहते हैं। 21000 रुपए की रेंज इस तरह के डिजाइन बहुत खूबसूरत लगते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories