आजकल शादी-पार्टी से लेकर डेली वियर तक गोल्ड कड़ा बैंगल्स (Gold Kada Bangles) का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। खास बात ये है कि अब सिर्फ 2 ग्राम गोल्ड में भी ऐसे कड़े मिल रहे हैं, जो देखने में भारी और रॉयल लगते हैं। कम वजन, कम बजट और फुल ट्रेडिशनल लुक, इसी वजह से महिलाएं बच्चा होने से पहले इन गोल्ड कड़ा डिजाइंस की प्री-बुकिंग करा रही हैं।