चौगुना मजा सिर्फ ₹300 में ! हर ड्रेस संग जमेंगे नेकलेस विद इयररिंग्स सेट

Published : Nov 15, 2025, 07:33 AM IST
gold plated necklace earring set under 300

सार

Necklace with earrings set: वेडिंग सीजन में सबसे हटकर दिखना चाहती हैं लेकिन ज्यादा खर्चा करने का मन नहीं है तो आप 300रु की रेंज में आने वाले नेकलेस विद इयररिंग्स,मांग टीका कॉम्बो सेट को विकल्प बना सकती हैं।

शादी के सीजन में गिफ्टिंग के साथ आउटफिट पर खर्च करना सारा बजट बिगाड़ कर रख देता है। इसके बाद ज्वेलरी, फुटवियर का खर्चा अलग से। अब हर किसी की जेब साड़ी-सूट के मैचिंग की ज्वेलरी खरीदना एलाऊ नहीं करती है। ऐसे में लुक और फैशन से समझौता करने की बजाय स्मार्ट टिप्स अपनाने की जरूरत है। इस वक्त महिलाएं गोल्ड प्लेटेड जूलरी सेट ज्यादा पसंद कर रही हैं। जहां पर हार, मांग टीका, इयररिंग्स और चूड़ियां एक साथ मिलते हों। आप भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं तो ये स्टोरी आपके लिए है। दरअसल, हम आपको 200-300 रु के बीच ऐसे ही कॉम्बो ऑफर्स की डिटेल बताएंगे, जिन्हें आप पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।

गोल्ड प्लेटेड नेकलेस सेट 

अगर आप नई दुल्हनियां हैं तो ज्वेलरी कलेक्शन में ऐसा सेट होना बहुत जरूरी है। यहां पर ट्रेडिशनल परंपरागत डिजाइन वाला हार, नथनी,मांग टीका और इयररिंग्स के साथ दिया जा रहा है, जिसे आप विकल्प बना सकती हैं। खासियत की बात करें तो इसे बारीक इंटीक्रेट- फिलिग्री वर्क पर बनाया गया है। साथ में बीड्स और लटकन सुंदरता बढ़ा रहे हैं। ऐसी डिजाइन से मिलता-जुलता सेट मीशो पर 199 रु में उपलब्ध है। ये फ्री साइज में आता है, अधिक डिटेल के ऑफिशियल साइट देखें।

ये भी पढ़ें- Hoop Gold Bali: मजबूती और फैशन रहेगी बेजोड़, बनवाएं हूप सोने की बाली

नेकलेस सेट विद इयररिंग्स

 ट्रेडिशनल पैटर्न पर ये नेकलेस वेडिंग सीजन में ज्वेलरी की परेशानी को हल करने में हेल्पफुल साबित हो सकता है। यहां गोल्ड प्लेटेड अलॉय वर्क पर जटिल कारीगरी के साथ मोटिफ पंखुड़ी वर्क है, जो इसे शाही और शानदार बना रहे हैं। चोकर और Long Necklace पर आने वाली ये डिजाइन पार्टी में आपको रानी बना देगी। साथ में मैचिंग झुमके, मांग टीका, भी दिया गया है, जो नक्काशीदार, विस्तृत डिटेलिंग के साथ आती है। इससे मिलता-जुलता सेट मीशो-फ्लिपकार्ट पर आपको 250 से 300 रु की रेंज में आसानी से मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें- Simple Payal Designs: बजट में लक्जरी लुक! ₹5000 से कम में देखें चांदी की पायल

1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड नेकलेस 

मैचिंग नेकलेस सेट की तलाश है तो ये बढ़िवा विकल्प बन सकता है। यहां भारी लॉन्ग नेकलेस के साथ, छोटा चोकर, कान के बुंदे, मैचिंग ब्रेसलेट और इयररिंग्स दिए गए हैं। इसे भी ब्रास-मेटल बनाते हुए सोने का पानी चढ़ाया गया है जो दिखने में बिल्कुल रियल गोल्ड जैसी चमक दे रहा है। इसमें डिटेलिंग जटिल फ्लोरल वर्क के साथ महीन कारीगरी है। इसके अलावा कलरफुल एनामेल वर्क सुंदरता में चार चांद लगा देंगे। आप इसे शादी-ब्याह जैसे मौकों के लिए खरीद सकते हैं। ऑनलाइन-ऑनलाइन 300 रु की रेंज में ऐसे सेट आराम से मिल जाएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना
Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स