Gold Plating Truth: गोल्ड प्लेटिंग में कितना सोना होता है? जानिए असली सच

Published : Dec 26, 2025, 07:44 PM IST
गोल्ड प्लेटिंग जूलरी

सार

Gold Plating Jewellery Thickness: अगर आप कम बजट में गोल्ड जैसा लुक चाहती हैं, तो गोल्ड प्लेटेड जूलरी एक शानदार ऑप्शन है। जानें इन जूलरी में कितना सोना यूज होता है?

आज के समय में गोल्ड प्लेटिंग जूलरी (Gold Plated Jewellery) बहुत ट्रेंड में है। देखने में यह बिल्कुल असली सोने जैसी लगती है, लेकिन कीमत काफी कम होती है। ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है गोल्ड प्लेटिंग में आखिर कितना सोना इस्तेमाल किया जाता है? क्या इसमें सच में सोना होता है या सिर्फ नाम का? इस आर्टिकल में हम आपको गोल्ड प्लेटिंग की पूरी सच्चाई, उसकी मोटाई, क्वालिटी, कीमत और पहचान सब कुछ डिटेल से बताएंगे।

गोल्ड प्लेटिंग क्या होती है?

गोल्ड प्लेटिंग एक ऐसी प्रोसेस है, जिसमें किसी बेस मेटल (जैसे कॉपर, ब्रास या सिल्वर) के ऊपर बहुत पतली परत में सोना चढ़ाया जाता है। इसमें पूरी जूलरी सोने की नहीं होती है। इसमें सिर्फ ऊपर की लेयर सोने की होती है। इसी वजह से यह जूलरी सस्ती होती है, लेकिन दिखने में बिल्कुल असली गोल्ड जैसी लगती है।

और पढ़ें -  2K में महंगा क्रिसमस गिफ्ट, गर्लफ्रेंड को जरूर दिलाएं 6 जूलरी

गोल्ड प्लेटिंग में कितना सोना यूज होता है?

अब बात आती हैं सबसे जरूरी सवाल की आखिर नॉर्मल गोल्ड प्लेटिंग में कितना सोना यूज होता है। जूलरी पर 0.05 माइक्रोन से 0.5 माइक्रोन तक सोने की परत होती है। यानि 1 माइक्रोन का मतलब 0.001 मिलीमीटर। वजन के हिसाब से पूरे गहने में 0.01 ग्राम से भी कम सोना इस्तेमाल होता है। कई बार यह मात्रा 0.001 ग्राम तक ही होती है। यानी 1 ग्राम सोने से सैकड़ों गोल्ड प्लेटेड जूलरी पीस तैयार किए जा सकते हैं।

और पढ़ें -  पतली कमर लगेगी 1 नंबर, साड़ी से ऊपर पहनें ऐसे 5 सिल्वर कमरबंद

गोल्ड प्लेटेड जूलरी इतनी सस्ती क्यों होती है?

  • सोने की मात्रा नाममात्र होती है
  • बेस मेटल सस्ता होता है
  • मेकिंग कॉस्ट कम होती है
  • इसमें कोई हॉलमार्क वैल्यू नहीं होती
  • इसीलिए 1–2 हजार रुपये में भी गोल्ड जैसी दिखने वाली जूलरी मिल जाती है।

आपको बता दें गोल्ड प्लेटिंग में सोना होता जरूर है, लेकिन बहुत ही कम मात्रा में। यह जूलरी इनवेस्टमेंट नहीं, बल्कि फैशन के लिए होती है। अगर आप कम बजट में गोल्ड जैसा लुक चाहती हैं, तो गोल्ड प्लेटेड जूलरी एक शानदार ऑप्शन है बस इसकी सच्चाई समझकर खरीदें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Jewellery Trend: कंफर्ट+क्लास कॉम्बो ! 2026 के लिए लाइटवेट ज्वेलरी
कम दाम में गर्लफ्रेंड को दें 6 जरकन ज्वेलरी गिफ्ट, नए साल में होगी इंप्रेस!