2-3gm में बनवाएं मिडिल फिंगर के लिए गोल्ड रिंग, देखें लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस

Published : Jun 26, 2025, 01:00 PM IST
gold rings designs

सार

Gold Rings Designs: मिडिल फिंगर में अगर आप भी गोल्ड रिंग पहनना पसंद करती हैं तो यहां पर हम 2 से 3 ग्राम में कुछ डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। बीच की ऊंगली के लिए खूबसूरत गोल्ड रिंग डिजाइंस। 

Trendy Gold Rings: जब बात हाथों की खूबसूरती बढ़ाने की हो तो रिंग्स सबसे खूबसूरत एक्सेसरी मानी जाती है। आमतौर पर अनामिका (ring finger) को रिंग पहनने के लिए चुना जाता है, लेकिन फैशन के इस दौर में मिडिल फिंगर पर रिंग पहनना एक बोल्ड, एलिगेंट और कॉन्फिडेंट स्टाइल स्टेमेंट बन चुका है। मिडिल फिंगर रिग्स आपको ग्रेसफुल और थोड़ा सा ड्रामेटिक टच देती है। रोजाना पहनने की बात हो या फिर कैजुअल डेट पर मिडिल फिंगर रिंग के ये डिजाइंस लोगों का फोकस अपनी ओर जरूर खींचेगी।

मिडिल फिंगर के लिए शानदार रिंग डिजाइंस

मल्टी-लेयर्ड रिंग

लेयर्स में बनी यह रिंग हाथ को फुलर (Fuller) और एलिगेंट लुक देती है। यह ट्रेंडिंग रिंग पार्टियों और फेस्टिव मौकों के लिए बेहतरीन है। यहां पर दो डिजाइंस दिखाए गए हैं। गोल्ड के लेयर्स के साथ नग जोड़ा गया है। सिंपल नग की जगह अगर आपका बजट हो तो डायमंड भी लगवा सकती हैं। 

हार्ट शेप और स्टडेड स्लिम बैंड रिंग

मिडिल फिंगर के लिए हार्ट शेप या फिर स्टडेड स्लिम बैंड रिंग भी बहुत सुंदर होता है। इसमें भी गोल्ड के साथ नग या डायमंड पिरोए जाते हैं। 2.65 ग्राम या फिर 3 ग्राम तक में इस तरह के रिग डिजाइंस आपको मिल जाएंगे। सोने की कीमत और मेकिंग चार्ज को जोड़ते हुए इस तरह के डायमंड रिंग आपको 30-40 हजार के बीच में मिल जाएंगे। 

स्टेटमेंट गिओमेट्रिक रिंग

बोल्ड और यूनिक शेप्स वाली यह रिंग मिडिल फिंगर के लिए परफेक्ट है। गिओमेट्रिक डिजाइन हर आउटफिट के साथ अट्रैक्टिव लुक देता है। इस दोनों डिजाइन में आप देख सकते हैं कि गोल्ड के साथ नग जोड़ा गया है। 3 ग्राम के अंदर इस पैटर्न में रिंग मिल जाएंगे। आप चाहें तो आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप से भी इस डिजाइन के रिंग ले सकती हैं।

इनफिनिटी रिंग डिजाइंस

कॉलेज गोइंग या फिर ऑफिस गोइंग गर्ल के ऊंगलियों में इनफिनिटी रिंग डिजाइंस सबसे ज्यादा देखे जाते हैं। ये काफी सटल और एलिगेंट लुक देते हैं। यहां पर इनफिनिटी पैटर्न के दो रिंग डिजाइन दिए गए हैं जिसमें नग लगाए गए हैं। जिसकी वजह से इसकी चमक और बढ़ गई है। इस तरह के रिंग आप एथनिक ड्रेस या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन