
पत्थर और मेटल से बने हुए हैवी हार खास मौके पर खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। आर्टिफिशियल हार भले ही सोने या चांदी के ना बने हो लेकिन इनकी कीमत 5 से 10, 000 के बीच आसानी से होती है। ऐसे में इन्हें सुरक्षित रखना भी बेहद जरूरी है। अगर आपके पास भी आर्टिफिशियल हैवी हार हैं, तो जानिए कैसे उसकी सफाई कर सकते हैं? और कैसे उसकी चमक को लंबे समय तक बरकरार रख सकते हैं।
अगर आपका हार मेटल से बना हुआ है, तो इसमें ऑक्सीडेशन प्रोसेस जरूर होगा। ऑक्सीडेशन की लेयर को हटाने के लिए आपको टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना होगा। एक सॉफ्ट टूथब्रश की मदद से हार के ऑक्सीडेशन एरिया पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। फिर गुनगुने पानी में सूती कपड़ा भिगोकर निचोड़ लें। अब इससे हार को पोंछे। ऐसा करने से ज्वेलरी में लगी धूल के साथ ही हल्की काली परत भी हट जाएगी।
और पढ़ें: 200 रु में 2 तोला वाला नूर ! 89% छूट पर खरीदें गोल्ड प्लेटेड बैंगल डिजाइन
अगर आपके पास गोल्ड प्लेटेड हार है, तो आप उसे आसानी से घर में साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा में नींबू के रस की कुछ बंदे मिलानी होंगी। इस पेस्ट को अपने नेकलेस पर लगा लीजिए और 5 मिनट बाद कॉटन या फिर डायरेक्ट पानी से साफ कर दीजिए। आप इसे सूखे कपड़े से हल्के हाथ से पोंछे। इससे भी गोल्ड प्लेटेड हार साफ हो जाता है। अगर आपकी ज्वेलरी में तेल लग गया है, तो एक भाग सिरका और दो भाग पानी मिलाकर 5 मिनट के लिए ज्वेलरी इसमें डुबो दें। फिर ब्रश से हल्का रगड़कर साफ कर लें।
जब भी हैवी आर्टिफिशियल हार पहनें, उसे कपड़े से पोंछ कर एयर टाइट बैग में रखें। आप जिप बैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर हार में नमी रहती है, तो इससे यह जल्दी खराब होंगे। इसके साथ आप सिलिका जैल बैग भी डाल दें। कभी भी कई हार को एक साथ रखने की भूल न करें, वरना यह टूट सकता है और इसमें स्क्रैच पड़ सकता है। परफ्यूम, पानी या लोशन, हेयर स्प्रे आदि करने के बाद ही हार को पहनें।
और पढ़ें: बहू का वेलकम होगा ग्रैंड, मुंह दिखाई में दें 22kt गोल्ड ड्रॉप इयररिंग