
शादी के सीजन में Gold-Silver Bangles पहनकर थक चुकी हैं और महफिल में सबसे अलग दिखने की चाहत हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है। दरअसल, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दक्षिण भारत और निजामी कला का अद्भुत नमूना हैदराबादी कंगन डिजाइन, जो न केवल बजट फ्रेंडली है बल्कि ये कला और संस्कृति को एक साथ समेटते हुए कमाल का लुक देते हैं। इन्हें यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन बिना सोचे कैरी कर सकते हैं। यहां पर आपको कई सारे विकल्प की डिटेल जानकारी देंगे, जिन्हें आप पसंद के हिसाब से आउटफिट संग मैच करेंगे। चलिए जानते हैं इन कंगनों के बारे में जो ज्वेलरी कलेक्शन की शान बढ़ाने के साथ गॉर्जियस लुक देंगे।
हैदराबाद के लाख कंगन सबसे ज्यादा मशहूर है। इन्हें रंग-बिरंगे फ्लोरल डिजाइन के साथ नग-स्टोन और जिरकॉन से सजाया जाता है। ये कला 500 साल पुरानी है जो आज भी इस शहर के दिल में बसती है। आप भी हैवी बैंगल्स पहनकर बोर चुकी हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए इसे चुनें। यहां पर अलग-अलग रंग के दो डिजाइन के लाख कड़ा सेट दिखाए गए हैं, जिनमें AD डिटेलिंग के साथ पैच वर्क है। ऑनलाइन-ऑफलाइन आप मिलती-जुलती डिजाइन 200-300रु में खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Long Earrings: झूमर वाले 5 लॉन्ग झुमका इयररिंग, मैचिंग की चिकचिक कर देंगे खत्म
स्टड स्टड हैदराबाद की दूसरी पहचान है। इसके बिना महिलाओं का फैशन और शादी-समारोह पूरा नहीं होता है। वेडिंग सीजन में इसकी डिमांड बढ़ जाती है। ये कड़े मोती-मीनाकारी पत्थर और बारीक फूल की डिजाइन पर आते हैं। तस्वीर में दिखाए गए तीनों तरह के बैंगल्स निजामी कला के साथ आते है। जिन्हें प्रसिद्ध बासमती चावल के आकार के मोती, रूबी पर जटिल फिलिग्री वर्क पर बनाया गया है, जो मुगल और निजामी संस्कृति का प्रतीक है। रियल गोल्ड पर इसे खरीदना महंगा पड़ सकता है, हालांकि गोल्ड प्लेटेड या फिर ब्रास में ऐसे कड़ा 250-300रु तक मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें- 2-10 ग्राम सोने के सुई धागा इयररिंग्स नई डिजाइन्स
जड़ाऊ बैंगल्स प्राचीन तकनीक के साथ तैयार किए जाते हैं। इसमें छोटे-छोटे मोती, पन्ना और माणिक लगते रहते हैं। जाल वर्क जड़ाऊ कड़ा दिखने में खूबसूरत और रॉयल लुक देते हैं। अगर आप ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। गोल्ड में ये कड़ा 2 तोला से कम तो नहीं बनने वाले हैं। ऐसे में सेविंग के साथ स्टाइल मेंटेन करते हुए आर्टिफिशियल नक्काशी कड़ा विकल्प बनाएं, जो आपको 300रु तक मिल जाएंगे।
अगर आप हैदराबाद जा रहे हैं तो चारमीनार के पास स्थित लाड बाजार में आपको लाख से स्टोन स्टब्ड कड़ों की बेहतरीन वैरायटी बजट के हिसाब से मिल जाएंगे। यहां पर 200-300 से ज्यादा दुकानें और 150 से ज्यादा वर्क शॉप्स है। इतना ही नहीं यहां पर आप कारीगरों को खुद चूड़ी बनाते हुए देख भी सकते हैं।