
लड्डू गोपाल सिर्फ एक मूर्ति नहीं बल्कि घर का सबसे नन्हा और प्यारा सदस्य होते हैं। लोग उनके लिए कपड़ों से लेकर जूलरी तक सब कुछ बड़े प्रेम और सम्मान के साथ चुनते हैं। पहले सिर्फ पारंपरिक मोतियों या धागों की माला पहनाई जाती थी, लेकिन आजकल मार्केट में सोने-चांदी और अमेरिकन डायमंड (AD) में इतने सुंदर और फैंसी लड्डू गोपाल जूलरी डिजाइंस मिल जाते हैं कि देखकर लगता है जैसे सचमुच भगवान ने शाही रूप धारण कर लिया हो। इन डिजाइंस की खास बात ये है कि ये वजन में हल्के होते हैं, कीमत में किफायती और देखने में बिल्कुल रॉयल लगते हैं। यहां देखें लड्डू गोपाल के लिए 6 ट्रेंडी और खूबसूरत जूलरी डिजाइंस, जिन्हें आप जन्माष्टमी, झूलनोत्सव या रोजाना पूजा में इस्तेमाल कर सकते हैं।
छोटे-छोटे AD स्टोन से बना यह मिनी नेकलेस सेट देखने में बिल्कुल गोल्ड डायमंड जूलरी की तरह लगता है। ब्लू या ग्रीन कलर के नन्हे स्टोन बीच-बीच में लगाते हैं जो कान्हा के पोशाक और मुकुट से मैच होकर एकदम रॉयल लुक देते हैं। ये आपको 250 –450 की रेंज में मिल जाते हैं।
और पढ़ें- कान्हा के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, इन 20 संदेशों से अपने को दें जन्माष्टमी की बधाई
लाइटवेट गोल्ड प्लेटेड चेन के बीच-बीच में मोर पंख स्टाइल के एनामेल पेंडेंट लगे होते हैं। यह डिजाइन लड्डू गोपाल के नेचुरल रूप के काफी करीब लगता है और छोटे बच्चों के लिए तैयार की गई झांकी में बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। ये सेट आपको 300 – 600 की कीमत में मिल जाएंगे।
अगर आप चाहें तो लड्डू गोपाल के लिए बारीक चांदी के 350 – 700 की रेंज में कमरबंध भी ले सकते हैं। इसके किनारों पर छोटी-छोटी घंटियां लगी होती हैं जो कान्हा की झूलन झांकी में बहुत प्यारी लगती हैं।
और पढ़ें- जन्माष्टमी पर भेजें 20 बेस्ट शायरी, राधा-कृष्ण भक्तों का दिल होगा गदगद
AD स्टोन से बना मच्छी-शेप या गोल शेप क्राउन और उसके साथ मैचिंग चेन-पेंडेंट सेट भी काफी सुंदर लगता है। दोनों को एक साथ पहनाने पर कान्हाजी का लुक एकदम राजसी हो जाता है। यह डिजाइन खासतौर पर जन्माष्टमी की रात के लिए परफेक्ट है। इस तरह का कंप्लीट सेट आपको 500 – 900 में मिल जाएगा।
अगर आप सिंपल और शुद्ध दिखने वाला जनेऊ/माला पहनाना चाहती हैं तो चांदी की तुलसी माला एक सुंदर ऑप्शन है। यह हल्की होती है और रोजाना पूजा के लुक में बहुत सुंदर और सात्विक दिखाई देती है।
18K गोल्ड प्लेटेड मेटल से बने ये छोटे-छोटे कुंडल और बाजूबंद, कान्हा के कुर्ता या बंधेज पोशाक के साथ पहनाने पर एकदम शादी जैसा रॉयल इफेक्ट देते हैं। इस तरह के सेट कई बार साटन बॉक्स में पैक होकर आते हैं, जो गिफ्ट देने के लिए भी बहुत अच्छे लगते हैं।