साड़ी, मेकअप और जूलरी ही नहीं, हरतालिका तीज पर हाथों की चूड़ी भी लगेगी फर्स्ट क्लास

Published : Aug 22, 2025, 12:23 PM IST
Latest gold bangle set for Hartalika Teej celebration

सार

Latest Bangle Set Designs for Hartalika Teej 2025: 26 अगस्त को हरतालिका तीज मनाया जाएगा और यह पर्व सुहागिनों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं, जिसमें चूड़ियों को सबसे ज्यादा महत्व होता है। 

Latest Glass Bangle Set for Hartalika Teej Celebration: हरतालिका तीज का व्रत भारत में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार की महिलाएं व कुंवारी लड़कियां रखती हैं। तीज का व्रत बहुत पावन, कठिन और मंगलमय होता है, जिसमें लड़कियों से लेकर महिलाएं सुबह शुद्ध होकर व्रत रखती हैं। विवाहित महिलाएं तैयार होती हैं और सुहाग का श्रृंगार करती हैं। सोलह श्रृंगार को चूड़ियों के बिना अधूरा माना गया है। ऐसे में अगर आप भी यह व्रत रखती हैं तो अपने सुहाग की सामग्री में चूड़ियां जरूर शामिल करें। आज हम आपके साथ चूड़ियों के कुछ शानदार डिजाइन शेयर करेंगे, जिसे आप हरतालिका तीज में पहन सकती हैं। यहां हमने ज्यादातर हरे रंग की चूड़ियों का सेट शेयर किया है, लेकिन आप इसे अपने पसंद के रंग और साड़ी के मैच के हिसाब से ले सकती हैं।

हरतालिका तीज में पहनें चूड़ियों के शानदार सेट, लगेंगी नई दुल्हन (Designer Bangle Set for Women on Hartalika Teej)

ग्रीन वेलवेट बैंगल सेट

वेलवेट बैंगल का चलन कभी पुराना नहीं होता है, आप इस तरह के सेट को अपनी सभी साड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। हरे रंग के आपको लाइट से डार्क तक सारे शेड मिल जाएंगे। ग्रीन वेलवेट बैंगल के साथ आप लाल, मेहरून, पीला, गुलाबी और दूसरे कलर को भी सेट करके पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- हरतालिका तीज में बढ़ेगा सुहाग का मान, पहनें लाल, हरी और पीली चूड़ी की ट्रेंडी सेट

ग्रीन ग्लास बैंगल विथ गोल्डन कंगन

मराठी स्टाइल में चूड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो ये रही आपके लिए शानदार सेट। आप इस तरह हरे रंग के रेशमी बैंगल्स के साथ गोल्डन कंगन को सेट करके पहन सकती हैं। गोल्डन कंगन के साथ हरी रेशमी चूड़ियों का सेट ट्रेडिशनल मराठी लुक देता है।

रजवाड़ी बैंगल्स

रजवाड़ी बैंगल की ये शानदार डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में भी जबरदस्त लगती है। रजवाड़ी स्टाइल में आप इस तरह के सेट पहन अपने हाथों को रॉयल लुक दे सकती हैं। हैवी चार कंगन के साथ आप रेशमी, कांच की प्लेन चूड़ियां, वेलवेट या फिर लाख की चूड़ियां सेट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Traditional and Modern Bangle Set: हरतालिका तीज पर बनें सबसे स्टाइलिश, इन ट्रेंडी चूड़ी डिजाइन्स से पाएं परफेक्ट मैच

लाख बैंगल्स सेट

लाल, हरी, पीली रंग की ये चूड़ी तीज के लिए परफेक्ट है। बिहार-झारखंड की महिलाएं लाख की चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं, ऐसे में आप इस तरह का सेट पहन हाथों को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। आप चाहें तो साड़ी के मैचिंग के हिसाब से लाख की चूड़ियों का रंग बदल सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन