
Jhumka Earrings for girls: सोने की बालियां (Gold Earrings) खरीदना आजकल सपने जैसा है। ऐसे में फैशन और स्टाइल भी दिखानी है। अगर आप गोल्ड इयररिंग्स नहीं खरीद पा रही हैं तो क्यों न आर्टिफिशियल इयररिंग्स में ट्विस्ट दिया जाए। दरअसल, यहां देखें हैवी झुमकी इयररिंग्स (Heavy Jhumka) की लेटेस्ट डिजाइन। जिसे केवल 500-700 रुपए तक खरीदा जा सकता है। जहां बात लुक की है इस पहन आर राजकुमारी,महारानी से कम तो बिल्कुल नहीं दिखेंगी।
पार्टी की शान बनना है तो गोल्ड इयररिंग्स नहीं इस तरह के लंबे स्टोन वर्क झुमका पहनें। इसे 4 लेयर में मनाया गया है। ऐसे इयररिंग्स मल्टीकलर मीनाकरी वर्क पर आते हैं। वेडिंग सीजन में कलरफुल दिखने के लिए ये बेस्ट है। इन्हें 800 रुपए तक खरीदा जा सकता है।
लहंगा-साड़ी को रॉयल लुक देना चाहती हैं तो वॉर्डरोब में कुंदन की बारीक पाॉलिश पर तैयार से लंबे झुमके शामिल करें। फोटो में इसे कुंदन के साथ स्टोन्स के साथ सजाया गया है। आप इन्हें खास मौके पर पहन रानी लग सकती हैं।
गोल्ड प्लेटेड हैवी झुमका इयररिंग्स यंग गर्ल्स् तो नहीं पर मैरिड वुमन पहन सकती हैं। इसमें सोने की परतों के साथ कई लेयर तैयार किये जाते हैं। पर इसे बेसिक से हटकर फ्लोरल पैटर्न पर लें। इसमें छोटे-छोटे मोती लगे हैं। जो ट्रेडिशनल आउटफिट संग खिलेंगे।
गोल्ड के बेस पर मोती लगे हुए ये लंबे सुई धागा झुमका इयररिंग्स पहन आप महारानी जैसे ठाठ दिखा सकती है। ये 500-5000 हजार की साड़ी में रॉयलिटी जोड़ देंगे। खास बात है ये अक्सर गोल्ड कलर में होते हैं। ऐसे में इन्हें मैचिंग-कंट्रास्ट के तौर पर पहना जा सकता है।
चांदबालियां लड़कियों को बहुत पसंद आती हैं। आप भी एक जैसे हल्के इयररिंग्स पहनकर बोर हो चुकी हैं तो ड्रेस में फ्यूजन क्रिएट करते हुए झुमका स्टाइल में चांदबाली पहनें। ये बेहतरीन कटिंग और पैटर्न पर आते हैं। जो दिखने में भड़कीले लेकिन पहनने में हल्के होते हैं।