Nose Pin Designs: नथ का गया जमाना ! करवा चौथ 2025 पर पहनें ट्रेंडी नोज पिन

Published : Sep 18, 2025, 06:21 PM ISTUpdated : Sep 18, 2025, 06:28 PM IST
nose pin designs

सार

Gold Nose Pin Designs: करवा चौथ 2025 के लिए नोज पिन की लेटेस्ट डिजाइन देखें। गोल्ड, डायमंड और बटरफ्लाई स्टाइल नोज रिंग, जो सोलह श्रृंगार को पूरा करने के साथ आपके लुक को और भी स्पेशल बना देंगी। 

Nose Pin Designs for Women: अगले महीने करवा चौथ 2025 का पर्व मनाया जाएगा। ये त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। यदि आप हर बार सोने की नथनी पहनती हैं और कई साल से यही वियर करती आ रही हैं तो अब स्टाइल बदलने का वक्त आ गया है। आज हम आपको नोज पिन की डिजाइन दिखाएंगे, जो सोलह श्रृंगार को खास बनाने के साथ बजट में भी बिल्कुल फिट बैठेंगी।

नोज पिन गोल्ड

साड़ी चाहे भारी हो या हल्की चेहरे को भड़कीला लुक दिखाने के लिए आप राउंड शेप पर इस नग वाली नोज पिन पहन सकती हैं। ये फेस को लिफ्ट करने के साथ ही हर साड़ी के साथ मैच कर जाती है। आपको सुनार की दुकान पर मिलती-जुलती डिजाइन 2-3 हजार रुपए के बीच में मिल जाएगी।

नोज पिन डिजाइन

करवा चौथ के लिए बजट की टेंशन नहीं है तो आप डायमंड और गोल्ड वर्क पर इस तरह की फ्लोरेट नोज पिन चुन सकती हैं। ये पेंच और एडजेस्टेबल पैटर्न पर मिल जाएगी। हालांकि ये थोड़ी महंगी हो सकती है। ऐसी डिजाइन राउंड और ओवल फेस पर ज्यादा प्यारी लगती है। यदि आपका चेहरा पतला है तो इसे पहनने से बचें।

ये भी पढ़ें- Silver Bichiya Designs: ससुराल में दिखेगी अलग सी शान, सिंगल नहीं ट्राई करें 3 पीस बिछिया डिजाइन

नोज पिन की लेटेस्ट डिजाइन

फैशन पसंद करती हैं तो ज्वेलरी भी स्पेशल होनी चाहिए। मोती, डायमंड और गोल्ड से हटकर आप इस तरह की बटरफ्लाई स्टाइल लटकन वाली नोज रिंग ट्राई करें। ये चेहरे का नूर 100 गुना बढ़ा देगी। वैसे तो सुनार की दुकान पर ऐसी डिजाइन मिलना मुश्किल है, आप चाहें तो पर्सनल तौर पर इसे कस्टमाइज करा सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Silver Earrings Designs: सिल्वर इयररिंग्स के ये 6 डिजाइंस, व्हाइट सूट-साड़ी पर लगाएंगे चार-चांद

स्टोन वर्क नोज पिन

 

स्टोन का काम पसंद हैं तो इस नोज पिन को विकल्प बना सकती हैं। आजकल महिलाओं को ऐसी डिजाइन भी खूब पसंद आ रही है। यहां पर गोल्डन के साथ रंग-बिरंगे नगों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसी पैटर्न पर ढेरों वैरायटी सुनार की दुकान पर मिल जाएंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना
Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स